• Fri. Aug 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Trending News In Bollywood From Govinda Sunita Ahuja Divorce To Jaswinder Bhalla Death – Entertainment News: Amar Ujala

Byadmin

Aug 22, 2025



बॉलीवुड में शुक्रवार को कई खबरें चर्चा में रहीं। कहीं किसी के तलाक की अफवाह उड़ी तो वहीं किसी ने नई फिल्म के सेट से पहली तस्वीर साझा की। यहां लीजिए दिन भर की टॉप 5 खबरों की अपडेट..

loader




Trending Videos

Trending News in Bollywood from Govinda Sunita Ahuja Divorce to jaswinder bhalla death

गोविंदा और सुनीता
– फोटो : एक्स


1. फिर सामने आई गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबर 

बीते काफी वक्त से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच तलाक की खबरें चर्चा में हैं। कुछ वक्त के लिए इन अफवाहों पर विराम लग गया था। अब एक बार फिर से इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला ले लिया है और उन्होंने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगा दी है। हालांकि, इन चर्चाओं के बीच जब अमर उजाला ने गोविंदा के मैनेजर से बात की तो उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है। मैनेजर ने साफ किया कि दोनों एक दूसरे से तलाक नहीं ले रहे। ना ही सुनीता ने कोई डिवोर्स फाइल किया है। तलाक की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।


Trending News in Bollywood from Govinda Sunita Ahuja Divorce to jaswinder bhalla death

सलमान खान
– फोटो : एक्स


2. चर्चा में रहीं सलमान खान की दो तस्वीरें

सुपरस्टार सलमान खान की दो तस्वीरें आज दिनभर चर्चा में रहीं। एक तो एक्टर ने लद्दाख में अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी फिल्म के सेट से सलमान की एक तस्वीर सामने आई जो चर्चा में रहीं। वहीं दूसरी तरफ सलमान के अपकमिंग रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सेट से भी उनकी पहली तस्वीर सामने आई। शो का यह 19वां सीजन है जाे इस रविवार से शुरू हाेगा।


Trending News in Bollywood from Govinda Sunita Ahuja Divorce to jaswinder bhalla death

जसविंदर भल्ला
– फोटो : सोशल मीडिया


3. नहीं रहे पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला

शुक्रवार सुबह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई। मशहूर पंजाबी कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन हो गया। 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले जसविंदर भल्ला ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘जिन्ने मेरा दिल लुटिया’, ‘जट एंड जूलियट’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘सरदार जी’, ‘किटी पार्टी’ और ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उन्होंने दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी कई फिल्में कीं। जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।


Trending News in Bollywood from Govinda Sunita Ahuja Divorce to jaswinder bhalla death

चिरंजीवी, रामचरण और अल्लू अर्जुन
– फोटो : एक्स


4. चिरंजीवी के 70वें जन्मदिन पर बेटे ने शेयर किया वीडियो

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने आज अपना 70वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत अल्लू अर्जुन, प्रभु देवा और  साउथ के कई सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं एक्टर के बेटे सुपरस्टार रामचरण ने केक कटिंग सेरेमनी का एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें चिरंजीवी उन्हें गले लगाकर खुश होते नजर आ रहे हैं।


By admin