• Wed. Sep 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Trending News Shahrukh Khan Gets National Award To Katrina Kaif Share Pregnancy Announcement – Entertainment News: Amar Ujala

Byadmin

Sep 23, 2025



मंगलवार को पूरे दिन 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की खबरें चर्चा में रहीं। शाहरुख के अलावा कई कलाकारों, निर्माताओं को अवॉर्ड मिले। साथ ही कैटरीना कैफ ने एक बड़ी गुड न्यूज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। इस खबर से फैंस भी काफी खुश हुए। जानिए, इनके अलावा कौन सी खबरें आज ट्रेंड करती रहीं।  

loader




Trending News Shahrukh Khan Gets National Award To Katrina Kaif Share Pregnancy Announcement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख खान को प्रदान किया राष्ट्रीय पुरस्कार
– फोटो : PTI


शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड 

मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साल 2023 में रिलीज फिल्मों के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। जब शाहरुख खान को अवॉर्ड मिला तो आयोजन में जबरदस्त तालियां और शोर सुनने को मिला था। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: National Film Award: पारंपरिक लिबास में दादासाहेब फाल्के सम्मान लेने पहुंचे मोहनलाल, SRK का अंदाज सबसे जुदा 


Trending News Shahrukh Khan Gets National Award To Katrina Kaif Share Pregnancy Announcement

जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


सिंगर जुबीन गर्ग का हुआ अंतिम संस्कार 

मंगलवार को गायक जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार हो गया। असम में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। सिंगर के आखिरी दर्शन के लिए हजारों फैंस की भीड़ मौजूद रही। इस मौके पर उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य काफी भावुक नजर आए। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: Zubeen Garg: पंचतत्व में विलीन हुए जुबीन गर्ग, राजकीय सम्मान से हुई विदाई; हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस


Trending News Shahrukh Khan Gets National Award To Katrina Kaif Share Pregnancy Announcement

कैटरीना कैफ
– फोटो : इंस्टाग्राम


कटरीना ने सुनाई प्रेग्नेंसी की न्यूज 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मंगलवार को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। कटरीना ने पति विक्की कौशल के साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी कटरीना ने लिखा- ‘हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमारा दिल खुशी और कृतज्ञता से भरा हुआ है।’ इस खबर को सुनकर कटरीना, विक्की के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स काफी खुश हैं। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: Katrina Kaif: कटरीना ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, पति विक्की के साथ साझा की तस्वीर; लिखा- नए चैप्टर की शुरुआत 


Trending News Shahrukh Khan Gets National Award To Katrina Kaif Share Pregnancy Announcement

यामी गौतम की फिल्म का ट्रेलर रिलीज
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का टीजर रिलीज  

आज इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘हक’ का टीजर भी रिलीज हुआ। यह फिल्म 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में भारत की सबसे चर्चित कानूनी लड़ाइयों में से एक पर आधारित है। फिल्म शाह बानो केस से प्रेरित है। टीजर में यामी गौतम ने एक मजबूर महिला के किरदार के दर्द को बखूबी बयां किया है। 

पूरी खबर यहां पढ़ें: Haq Teaser: जारी हुआ ‘हक’ का टीजर, दमदार किरदार में नजर आए इमरान हाशमी और यामी गौतम

 


By admin