• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Truckers’ Stir To Continue As Talks With Cm Siddaramaiah Fail To Break Deadlock – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 16, 2025


ईंधन की कीमतों में उछाल के विरोध में कर्नाटक के ट्रक चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे ट्रक चालकों के एक संगठन ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ वार्ता की। हालांकि, वार्ता विफल रही। संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि ट्रक चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने ट्रक चालकों से जनहित में हड़ताल खत्म करने की अपील की, लेकिन चालकों ने पहले मांगों को पूरा करने को कहा। मांगों में डीजल की कीमतों में कटौती और टोल संबंधी मुद्दों का ठोस समाधान करना शामिल हैं। 

Trending Videos

हड़ताल के कारण राज्य भर में ट्रक टर्मिनलों पर खड़े रहे वाहन

बता दें कि इस हड़ताल के कारण राज्य के भीतर और बाहर माल के परिवहन पर असर पड़ रहा है। 129 ट्रक एसोसिएशन का नेतृत्व कर रहे कर्नाटक राज्य लॉरी मालिक एवं एजेंट एसोसिएशन फेडरेशन (FOKSLOAA) के मुताबिक हड़ताल के कारण राज्य भर में ट्रक टर्मिनलों पर ट्रक खड़े रहे। हालात बिगड़ता देख मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार शाम को FOKSLOAA के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। 

ये भी पढ़ें:  कर्नाटक में आधी रात से ट्रकों की हड़ताल शुरू, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से नाराज

ईंधन की कीमतों में उछाल से तनाव, चालकों का उत्पीड़न

FOKSLOAA का दावा है कि बीते नौ महीने में डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में भारी वृद्धि हुई है। डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि होने के कारण ट्रांसपोर्टरों की परिचालन लागत भी बढ़ी है। टोल प्लाजा पर लगातार जबरन वसूली और उत्पीड़न हो रहा है। ट्रक चालकों को अनावश्यक तनाव और वित्तीय बोझ झेलना पड़ता है। सरकार ने पुराने वाहनों के फिटनेस नवीनीकरण शुल्क को भी बढ़ाने का एलान किया है। इससे छोटे और मध्यम ऑपरेटरों पर मार पड़ेगी। 

ट्रक चालक सरकार के खिलाफ आंदोलनरत

फेडरेशन का दावा है कि राजधानी बंगलूरू में प्रवेश निषेध प्रतिबंध अनुचित हैं। परिचालन दक्षता और माल की समय पर डिलीवरी में अड़चन आती है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और माइक्रोफाइनांस संस्थाएं उत्पीड़न कर रही हैं। अवैध रूप से वाहन जब्त करना और वाहन मालिकों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इन्हीं मुद्दों के कारण ट्रक चालक सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

ट्रकों की हड़ताल कितनी व्यापक

पूरे प्रकरण पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष हरीश सभरवाल ने कहा, शुरुआती प्रतिक्रिया से पता चलता है कि आंदोलन सफल रहा। भारत के किसी भी हिस्से से ट्रक कर्नाटक में प्रवेश नहीं करेंगे। कर्नाटक के ट्रक राज्य से बाहर नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: ‘हर मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकालना सही नहीं’, राज ठाकरे से भेंट पर बोले उप मुख्यमंत्री शिंदे

बातचीत विफल होने के बाद सीएम सिद्धरमैया की अपील

फेडरेशन के अध्यक्ष जीआर शानमुगप्पा ने बताया कि सीएम के साथ बैठक के दौरान प्रदर्शनकारी डीजल की कीमतें कम करने की मांग पर अड़े थे, लेकिन सरकार ने उनकी मांग खारिज कर दी। फेडरेशन महासचिव सोमसुंदरम बालन ने कहा कि बातचीत विफल हो गई है। हमारी हड़ताल जारी रहेगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से भी बयान जारी किया गया। सरकार के मुताबिक बजट में डीजल पर शुल्क में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में हमारे राज्य में डीजल की कीमत कम है। ट्रक चालकों के महासंघ की मांगों से सरकार अवगत है। मुख्यमंत्री ने ट्रक मालिकों से सरकार के साथ सहयोग करने की अपील कर कहा कि सरकार गरीबों के हित में फैसले कर रही है।

By admin