कनाडा-अमेरिका में सबसे बड़ा व्यापार युद्ध
कनाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा, ‘यह दशकों में कनाडा और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा व्यापार युद्ध होगा। अमेरिकी हमारे खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू करेंगे।’ जोली ने कहा, ‘हम अधिकतम दबाव डालने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि ट्रंप की धमकी से निपटने के लिए कनाडा ने कई उपाय तैयार किए हैं।
कनाडा ने शुरू की तैयारी
समाचार एजेंसी एएफपी ने कनाडा के एक सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि ओटावा स्टील उत्पादों, शौचालय और सिंक जैसे उत्पाद, संतरे के जूस समेत अमेरिका से आने वाले सामानों पर भारी शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है, जिसे टैरिफ के पहले चरण में बढ़ाया जा सकता है। इस बीच कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ‘हम कनाडा और कनाडाई लोगों की रक्षा में मजबूत और स्पष्ट रहेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘प्रस्तावित टैरिफ अमेरिकी नौकरियों को खतरे में डालेंगे। अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ाएंगे। हमारी सामूहिक सुरक्षा को खतरे में डालें और पूरे महाद्वीप की लागत बढ़ाएंगे।’ डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ ही दूसरे पड़ोसी मेक्सिको और चीन पर भी भारी टैरिफ की बात कही है। स्कोटियाबैंक ने आकलन के अनुसार, व्यापार युद्ध के कारण कनाडा की जीडीपी में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ सकती है। बेरोजगारी में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है और मुद्रास्फीति बढ़ सकती है।