• Sat. Jan 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Trum Tariff Canada America Trade War,कनाडा और अमेरिका में सबसे बड़ी ट्रेड वार… कनाडाई विदेश मंत्री की धमकी, अमेरिकियों को दिखाया ‘ट्रंप टैरिफ टैक्स’ का डर – canada foreign minister melanie joly threaten america for trade war says ready for trump tariffs tax

Byadmin

Jan 18, 2025


ओटावा: कनाडा ने अमेरिका के बीच ट्रेड वार (व्यापार युद्ध) शुरू होने की आशंका तेज होती जा रही है। कनाडा ने शुक्रवार को धमकी दी कि अगर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कनाडाई उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाते हैं तो अमेरिकियों को ‘ट्रंप टैरिफ टैक्स’ देना पड़ेगा। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने वॉशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका के साथ किसी भी व्यापार युद्ध में कड़ी प्रतिक्रिया देने की बात कही। अगले सप्ताह पद संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं।

कनाडा-अमेरिका में सबसे बड़ा व्यापार युद्ध

कनाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा, ‘यह दशकों में कनाडा और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा व्यापार युद्ध होगा। अमेरिकी हमारे खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू करेंगे।’ जोली ने कहा, ‘हम अधिकतम दबाव डालने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि ट्रंप की धमकी से निपटने के लिए कनाडा ने कई उपाय तैयार किए हैं।

कनाडा ने शुरू की तैयारी

समाचार एजेंसी एएफपी ने कनाडा के एक सरकारी सूत्र के हवाले से बताया कि ओटावा स्टील उत्पादों, शौचालय और सिंक जैसे उत्पाद, संतरे के जूस समेत अमेरिका से आने वाले सामानों पर भारी शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है, जिसे टैरिफ के पहले चरण में बढ़ाया जा सकता है। इस बीच कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ‘हम कनाडा और कनाडाई लोगों की रक्षा में मजबूत और स्पष्ट रहेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘प्रस्तावित टैरिफ अमेरिकी नौकरियों को खतरे में डालेंगे। अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ाएंगे। हमारी सामूहिक सुरक्षा को खतरे में डालें और पूरे महाद्वीप की लागत बढ़ाएंगे।’ डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ ही दूसरे पड़ोसी मेक्सिको और चीन पर भी भारी टैरिफ की बात कही है। स्कोटियाबैंक ने आकलन के अनुसार, व्यापार युद्ध के कारण कनाडा की जीडीपी में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ सकती है। बेरोजगारी में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है और मुद्रास्फीति बढ़ सकती है।

By admin