• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Trump and Putin: कैसे डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन क़रीब आए और Europe समेत पूरी दुनिया को हिला डाला

Byadmin

Feb 20, 2025


डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

1917 की रूसी क्रांति के गवाह रहे अमेरिकन पत्रकार जॉन रीड जब इस बारे में अपने संस्मरण लिख रहे थे तो उन्होंने इसका शीर्षक रखा, ‘वो दस दिन जिन्होंने दुनिया को हिला डाला’

लेकिन ट्रंप और पुतिन के लिए 10 दिन बहुत ज़्यादा हैं. उन्होंने एक सप्ताह में ही दुनिया को हिला डाला.

ये सब शुरू हुआ 12 फ़रवरी को दोनों के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत और अमेरिका-रूस के बीच रिश्तों की नई शुरुआत के अपने वादे से.

जहां दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने की शुरुआत हो रही है वहीं अमेरिका और यूरोप के रिश्ते तल्ख़ होते जा रहे हैं.



By admin