• Wed. Jan 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Trump Is Certified As Winner Of 2024 Election Without Challenge Stark Contrast To Violence Of 4 Years Ago – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 7, 2025


Trump is certified as winner of 2024 election without challenge stark contrast to violence of 4 years ago

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमेरिकी कांग्रेस ने देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत को प्रमाणित कर 20 जनवरी को उनके पदभार ग्रहण करने का रास्ता साफ कर दिया है। कांग्रेस के संक्षिप्त समारोह में देश के 50 राज्यों और कोलंबिया जिले के चुनावी नतीजों को प्रमाणित किया गया। कांग्रेस की बैठक में प्रतिनिधि सभा और सीनेट दोनों के सदस्य शामिल हुए। इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने की जो अमेरिकी सीनेट की पदेन अध्यक्ष हैं। अभी सीनेट व प्रतिनिधिसभा, दोनों जगह रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। हर चार साल में होने वाला समारोह पिछली बार से भिन्न था।

Trending Videos

दरअसल, अमेरिका में पिछले साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें ट्रंप को 312 इलेक्टोरल वोट्स और हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे। चुनाव में बहुमत के लिए किसी प्रत्याशी को 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत होती है। 

आज क्या हुआ?

अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया में ट्रंप ने मतदान के अगले दिन ही जीत हासिल कर ली थी, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा आज यानी सोमवार देर रात की गई। आज अमेरिकी संसद कैपिटल हिल के संयुक्त सत्र में इलेक्टोरल कॉलेज के वोट गिने गए। यह प्रक्रिया उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की अध्यक्षता में हुई। कमला हैरिस सीनेट की अध्यक्ष हैं। बैठक के बाद कमला हैरिस ने एलान किया कि ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए भी ऐसी ही घोषणा की। हैरिस ने बताया कि ट्रंप के साथी ओहायो सीनेटर जेडी वेंस को 312 वोट मिले।

By admin