कितनी पहुंच गई थी कीमत?
17 जनवरी को ट्रंप मीम कॉइन की ओपनिंग करीब 7 डॉलर प्रति कॉइन से हुई थी। देखते ही देखते इसमें तेजी आने लगी। यह अपने ऑल टाइम हाई करीब 75 डॉलर पर पहुंच गई थी। ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद इसमें तेजी से गिरावट आनी शुरू हुई। हालांकि बीच में कुछ तेजी भी आई, लेकिन यह क्रिप्टोकरेंसी फिर से 75 डॉलर वाली वैल्यू पर नहीं पहुंच सकी।
फिर से भरी उड़ान
पिछले काफी समय से यह क्रिप्टो उड़ान भरने की तलाश में थी। लेकिन इसे उड़ान हाल ही में आए एक निमंत्रण के बाद भरी है। दरअसल, वॉशिंगटन डीसी में डिनर का एक निमंत्रण आया है। इस निमंत्रण ने ट्रंप मीम कॉइन को रॉकेट बना दिया है। मतलब, जिस किसी को भी ये निमंत्रण मिला है, उसकी किस्मत चमक गई है! यह निमंत्रण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग सोच रहे हैं कि किसके साथ डिनर करने का मौका मिलेगा। इस खबर के बाद ट्रंप मीम कॉइन की कीमत अचानक से बढ़ गई।
क्या है डिनर का राज?
ट्रंप की मीम कॉइन ($TRUMP) में यह तेजी तब आई है जब इसकी वेबसाइट और X अकाउंट पर घोषणा हुई। घोषणा के अनुसार, टोकन के टॉप 220 होल्डर्स को वाशिंगटन, डीसी में राष्ट्रपति के साथ एक खास गाला डिनर में बुलाया जाएगा। यह डिनर अगले महीने होगा।
ट्रंप कॉइन की वेबसाइट के पहले पेज पर लिखा था, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वाशिंगटन, डीसी में डिनर करें।’ इस घोषणा के बाद ट्रंप कॉइन की कीमत में तेजी आई। वेबसाइट यह भी दावा करती है कि टोकन होल्डर्स को डिनर के अगले दिन वीआईपी व्हाइट हाउस टूर भी मिलेगा। इस तेजी के बावजूद यह कॉइन अभी भी जनवरी के उच्च स्तर से बहुत नीचे है। जनवरी में इनॉगरेशन डे से पहले इसकी कीमत 75 डॉलर के करीब थी।
कब होगा डिनर?
मीम कॉइन की वेबसाइट के अनुसार गाला डिनर 22 मई को वाशिंगटन के बाहर ट्रंप के गोल्फ क्लब में होगा। वेबसाइट में यह भी लिखा है कि टॉप 25 होल्डर्स को ट्रंप के साथ एक प्राइवेट वीआईपी रिसेप्शन में बुलाया जाएगा। इसके अलावा उन्हें अगले दिन व्हाइट हाउस का टूर भी मिलेगा।