• Sat. Oct 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Trump-netanyahu Say They’ve Agreed To Plan To End War In Gaza But It’s Unclear Whether Hamas Will Accept Terms – Amar Ujala Hindi News Live – Israel-gaza Conflict:गाजा युद्ध पर ट्रंप की नई शांति योजना, नेतन्याहू राजी; बोले

Byadmin

Sep 30, 2025


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत के बाद सोमवार की देर रात गाजा में संघर्ष विराम के लिए नया और विस्तृत प्रस्ताव रखा है। वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने अपना संयुक्त बयान भी जारी किया। दोनों नेताओं ने कहा कि वे गाजा में युद्ध समाप्त करने की योजना पर सहमत हो गए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमास उनकी शर्तें स्वीकार करेगा या नहीं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर हमास उनके प्रस्तावित शांति समझौते को स्वीकार नहीं करता, तो वे इस्राइल को उसे हराने के लिए पूरा समर्थन देंगे।  

loader



ट्रंप प्रशासन ने इस मौके पर गाजा युद्ध समाप्त करने और भविष्य की व्यवस्था को लेकर 21 सूत्री योजना भी जारी की। साथ ही कहा, यदि दोनों पक्ष इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो गाजा में तत्काल युद्ध विराम लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान हवाई और तोपखाने की बमबारी सहित सभी सैन्य अभियान स्थगित रहेंगे।  

By admin