{“_id”:”678ef7186e03e9253f0d9691″,”slug”:”trump-signs-first-round-of-executive-orders-asserts-control-of-federal-workforce-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Trump: आव्रजन पर अंकुश-जीवाश्म ईंधन उत्पादन को बढ़ावा, राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने इन आदेशों पर किए हस्ताक्षर”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
डोनाल्ड ट्रंप – फोटो : ANI/Reuters
विस्तार
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने सोमवार को भारतीय समय के अनुसार रात 10:31 बजे ट्रंप को 47वें राष्ट्रपति की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद वे कैपिटल वन एरेना पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति परेड का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इनमें प्रमुख थे आव्रजन पर अंकुश लगाना, जीवाश्म ईंधन उत्पादन को बढ़ावा देना और पर्यावरण संबंधी नियमों को वापस लेना शामिल था, विशेष तौर पर पेरिस जलवायु समझौता।
Trending Videos
शपथ ग्रहण के बाद कैपिटल वन एरेना में राष्ट्रपति परेड़ का मुआयना करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। अपने दूसरे भाषण के दौरान उन्होंने कहा हम पिछले प्रशासन के लगभग 80 विनाशकारी और कट्टरपंथी कार्रवाइयों को रद्द करने के लिए पहले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे।
इस दौरान अपने आदेशों के बारे में बताते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता मेक्सिको के साथ अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करना है । इस बाबत सभी अवैध प्रवेश तुरंत रोक दिए जाएंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हम लाखों-करोड़ों अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करेंगे। ट्रंप ने यह भी कहाकि सीमा पर सैनिकों की तैनाती के लिए वह तुरंत आदेश देंगे।
इससे पहले उन्होंने ‘संघीय सरकार को बोलने की स्वतंत्रता की बहाली का आदेश देने और स्वतंत्र भाषण की सरकारी सेंसरशिप को आगे बढ़ने से रोकने के निर्देश’ पर हस्ताक्षर किए। साथ ही उन्होंने ‘संघीय सरकार को पिछले प्रशासन के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकार के हथियारीकरण को समाप्त करने के निर्देश’ पर भी हस्ताक्षर किए।
भीड़ की ओर ट्रंप ने फेंके पेन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल वन एरेना में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद भीड़ में अपनी कलम फेंकी। इस दौरान लोग पेन के साथ सेल्फी खींचते नजर आए।
मेरा एक बेटा बहुत लंबा है
वहीं, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को अपने परिवार के बारे में बताया। अपने बेटे बैरन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरा एक बहुत लंबा बेटा है। ट्रंप ने आगे कहा कि बैरन को युवाओं के रुख के बारे में पता था। हमने युवा वोट 36 नंबरों से जीता। उन्होंने कहा कि मेक अमेरिकी ग्रेट अमेरिका हमारे देश और दुनिया के इतिहास में सबसे सफल राजनीतिक अभियान, आंदोलन था। अभी हमारा काम ख़त्म नहीं हुआ है। हमें अभी बहुत लंबा सफ़र तय करना है।
इस्राइली बंधकों के परिजनों से भी मिले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कैपिटल वन एरिना में इस्राइली बंधकों के परिजनों से भी मुलकात की।