रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ता संघर्ष दोनों देशों के लिए अब और घातक होता जा रहा है। जहां संघर्ष विराम समझौते के बातचीत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कॉल के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को एक सुझाव दिया। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि अमेरिका को यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर अधिकार कर ले लेना चाहिए ताकि इन महत्वपूर्ण सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया सुझाव
ट्रंप ने आगे कहा अमेरिका अपनी बिजली और उपयोगिता विशेषज्ञता के साथ इन संयंत्रों को चलाने में मदद कर सकता है। बता दें कि व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, ट्रंप का मानना था कि अमेरिकी स्वामित्व इन संयंत्रों के लिए सबसे अच्छी सुरक्षा हो सकता है। बता दें कि अमेरिका लगातार दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते पर जोर दे रहा है। हालांकि इसके विपरीत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि सहमति बनने के बाद भी पूरे देश में रातभर रूसी ड्रोन ने हमले किए। वहीं रूस ने यूक्रेन पर तेल संयंत्र पर ड्रोन हमले करने का आरोप लगाया है।
ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ युद्ध विराम को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात की ही। दोनों नेताओं के बीच फोन पर करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। एक दिन पहले ही ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी और उन्हें 30 जिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों और बुनियादी ढांचों पर हमला नहीं करने के लिए मना भी लिया था। सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम कराना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने दोनों नेताओं के साथ बातचीत की है। ट्रंप ने कहा कि हम सही रास्ते पर हैं।
ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे पर किए ड्रोन हमले; पुतिन के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से की बात
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बातचीत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से संघर्ष विराम पर बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने युद्ध विराम समझौते के साथ-साथ यूक्रेनी बिजली संयंत्रों पर नियंत्रण को लेकर भी बातें की। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को सुझाव दिया कि अमेरिका को यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर नियंत्रण कर लेना चाहिए, जिससे इसकी सुरक्षा अच्छे तरीके से सुनिश्चित किया जा सकें।
समझौते के बातचीत के बीच हमले का दावा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि सहमति बनने के बाद भी पूरे देश में रातभर रूसी ड्रोन ने हमले किए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ट्रंप और पुतिन के बीच लंबी फोन कॉल के तुरंत बाद कीव में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इसके बाद धमाके हुए। हमलों में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। सुमी के एक अस्पताल पर सीधा ड्रोन हमला हुआ। साथ ही कीव, ज़ाइटॉमिर, सुमी, चेर्निहिव, पोल्टावा, खार्किव, किरोवोग्राद, निप्रोपेट्रोव्स्क और चेर्कासी क्षेत्रों में भी रूसी ड्रोन देखे गए।
ये भी पढ़ें:- Gaza Airstrikes: गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र के गेस्ट हाउस पर हमला, एक कर्मचारी की मौत, पांच लोग घायल
रूस का यूक्रेन के आरोपों पर पलटवार
यूक्रेन के आरोपों के बाद रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों को निशाना नहीं बनाया है। रूस ने यूक्रेन पर अपनी एक पाइपलाइन के पास उपकरणों पर हमला करने का आरोप लगाया है। रूस ने कहा कि यूक्रेन ने क्रीमिया प्रायद्वीप की सीमा पर स्थित क्रास्नोडार क्षेत्र में रूसी ऊर्जा सुविधा को निशाना बनाया। रूसी मंत्रालय ने कहा कि तीन ड्रोन ने कैस्पियन पाइपलाइन कंसोर्टियम के तेल हस्तांतरण उपकरणों को निशाना बनाया। इससे आग लग गई और एक तेल टैंक का दबाव कम हो गया।
ये भी देखें