• Sat. May 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Trump Urges ‘quick’ De-escalation: Wh On India, Pak Conflict News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 10, 2025


भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मामले में ट्रंप चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव जल्द से जल्द खत्म हो। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें कि यह बयान उस समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई तेज हो गई है। जहां भारत ने बीते बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी।

Trending Videos

जल्द शांत हो विवाद- व्हाइट हाउस

मामले में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि यह तनाव जितनी जल्दी हो शांत हो। वह समझते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से विवाद रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस मामले में लगातार रूप से दोनों देशों के नेताओं के संपर्क में हैं और शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों से अच्छे संबंध हैं और वो इस तनाव को जल्दी खत्म करने के प्रयास में लगे हुए है। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan: भारत के मुंहतोड़ जवाब से दहशत में पाकिस्तान, गिड़गिड़ाते रक्षा मंत्री ने चीन-ईरान-सऊदी से मांगी मदद

रुबियो ने की थी फोन पर बातचीत

वहीं बीते गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग फोन पर बात की। उन्होंने दोनों नेताओं से तनाव कम करने की अपील की और पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों को किसी भी प्रकार का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। हालांकि जयशंकर ने साफ कहा कि भारत किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई का कड़ा जवाब देगा और अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें:- Trump: ब्रिटिश एयरवेज ने 10 बिलियन डॉलर के नए बोइंग विमानों का ऑर्डर दिया, UK के साथ डील पर ट्रंप उत्साहित

भारत-पाकिस्तान के बीच क्यों बढ़ा तनाव, समझिए

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, जिसके बाद पूरे भारत में आक्रोश का माहौल बढ़ गया। देश में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रावई की मांग तेज हो गई। इसी दौरान 6-7 मई की दरमियानी रात भारत ने जवाबी कार्रवाई की और ऑपरेशन सिंदूर के तहत 24 मिसाइलें दागी। साथ ही आतंकियों के नौ ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद आठ मई को पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमला करने की कोशिश की। गुरुवार देर रात को भी पाकिस्तान ने जम्मू, जैसलमेर समेत तमाम जगह ड्रोन हमले की कोशिश की। इसका भी भारत ने करारा जवाब दिया।



By admin