तुर्किये और ब्रिटेन के बीच सोमवार को एक बड़ा रक्षा समझौता हुआ है। इस करार के तहत तुर्किये ब्रिटेन से 20 यूरोफाइटर टाइफून जेट्स खरीदेगा। यह सौदा करीब 8 अरब पाउंड (10.7 अरब डॉलर) का है। यह समझौता ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर की पहली तुर्की यात्रा के दौरान अंकारा में हुआ। उन्होंने इसे NATO की सुरक्षा और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया। यह 2017 के बाद से यूके टाइफून का पहला नया ऑर्डर है। स्टार्मर ने कहा हमारे देश भले यूरोप के दो छोरों पर स्थित हों, लेकिन आज हम पहले से कहीं अधिक मजबूत साझेदार हैं। यह सौदा दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और रक्षा को नई दिशा देगा।
एर्दोआन बोले- यह साझेदारी हमारी रणनीतिक दोस्ती का प्रतीक
तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने इसे दोनों देशों के बीच रणनीतिक रिश्तों का नया प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह समझौता भविष्य में और अधिक लड़ाकू विमानों की खरीद का रास्ता खोलेगा।
ब्रिटिश जेट्स से तुर्की एयरफोर्स को नई उड़ान
यूरोफाइटर टाइफून जेट्स ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और स्पेन के संयुक्त उत्पादन हैं, जिन्हें बीएई सिस्टम्स लीड करती है। इससे पहले जुलाई में दोनों देशों के बीच एक प्रारंभिक करार हुआ था, जिसके बाद जर्मनी ने तुर्की को जेट बेचने पर लगी रोक हटा ली थी। पिछले हफ्ते, एर्दोआन ने तीन खाड़ी देशों का दौरा किया और कतर और ओमान से इस्तेमाल किए गए टाइफून विमानों की संभावित खरीद पर बातचीत की। 20 नए टाइफून विमानों के अलावा, तुर्किये कतर से 12 और ओमान से 12 अन्य सेकेंडहैंड जेट खरीदने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ें:- Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप बोले- 2028 में उपराष्ट्रपति नहीं बनूंगा, तीसरे कार्यकाल पर चुप्पी बरकरार
मानवाधिकार मुद्दे पर भी हुई बात
प्रधानमंत्री स्टार्मर की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब तुर्की के अभियोजकों ने सोमवार को इस्तांबुल के जेल में बंद मेयर एक्रेम इमामोग्लू के खिलाफ नए आरोप दायर किए हैं। इन आरोपों में एर्दोगन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले इस राजनेता पर “जासूसी” गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। इमामोग्लू को मार्च में भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, जिसका उन्होंने पुरजोर खंडन किया है। स्टार्मर के प्रवक्ता टॉम वेल्स ने तुर्किये के मानवाधिकार रिकॉर्ड के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम मतभेदों के क्षेत्रों में अपने समकक्षों के साथ हमेशा बहुत ईमानदार रहे हैं। आर्थिक साझेदारी असहमति के क्षेत्रों पर खुलकर बातचीत के साथ-साथ चल सकती है।
ये भी पढ़ें:- Quad: ‘अगले साल की शुरुआत में हो सकती है क्वाड बैठक, पीएम मोदी होंगे मेजबान’, ऑस्ट्रेलिया के PM ने जताई उम्मीद
तुर्की का दीर्घकालिक लक्ष्य- स्वदेशी KAAN फाइटर जेट
तुर्की इस समय अपने घरेलू 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान KAAN को विकसित कर रहा है, जो 2028 तक तैयार होने की उम्मीद है। इस बीच तुर्की 40 यूरोफाइटर, 40 अमेरिकी F-16 और 40 F-35 जेट्स खरीदने की योजना पर काम कर रहा है ताकि उसकी एयरफोर्स का ट्रांजिशन फ्लीट तैयार हो सके।