मुंबई में शुक्रवार देर रात एयर इंडिया जंक्शन के पास दो वाहनों की टक्कर के बाद बड़ा हादसा हुआ हो गया। टैक्सी और कार की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसके बाद आग भड़क उठी। जिससे दोनों वाहन पूरी तरह आग से जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के बारे में बात करते हुए यातायात पुलिस निरीक्षक नीलेश वाजे ने कहा, “शाम करीब 7:45 बजे, एयर इंडिया जंक्शन के पास एक टैक्सी एक कार से टकरा गई, जिससे कार और टैक्सी दोनों में आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Two vehicles caught fire following a collision between them near Air India Junction.
Traffic Police Inspector Nilesh Waje says, “Around 7:45 pm, near the Air India Junction, a taxi collided with a car, causing both the car and the taxi to catch… pic.twitter.com/4bZctacMOI
— ANI (@ANI) November 7, 2025
हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों कार आग लगने के बाद पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।