• Sat. Nov 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Two Vehicles Caught Fire Following Collision Between Them Near Air India Junction Mumbai – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Nov 8, 2025


मुंबई में शुक्रवार देर रात एयर इंडिया जंक्शन के पास दो वाहनों की टक्कर के बाद बड़ा हादसा हुआ हो गया। टैक्सी और कार की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसके बाद आग भड़क उठी। जिससे दोनों वाहन पूरी तरह आग से जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना के बारे में बात करते हुए यातायात पुलिस निरीक्षक नीलेश वाजे ने कहा, “शाम करीब 7:45 बजे, एयर इंडिया जंक्शन के पास एक टैक्सी एक कार से टकरा गई, जिससे कार और टैक्सी दोनों में आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।”

हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों कार आग लगने के बाद पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 



By admin