• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Type 004 Aircraft Carrier China,चीन बना रहा चौथा एयरक्राफ्ट कैरियर, टाइप 004 की पहली तस्वीर ने मचाया तहलका, जानें क्या दिखा – china is building type 004 aircraft carrier first satellite picture shows chinese navy capabilities

Byadmin

Feb 22, 2025


बीजिंग: चीन के चौथे एयरक्राफ्ट कैरियर की पहली झलक देखने को मिली है। इसे टाइप 004 के नाम से जाना जाता है। इसका निर्माण चीन के लियाओनिंग प्रांत के डालियान शिपयार्ड में किया जा रहा है। अभी तक इसका एक मॉड्यूल तैयार हुआ है, जिसे एयरक्राफ्ट कैरियर के बीचों-बीच के हिस्से में लगाया जाएगा। सेवा में शामिल होने के बाद यह चीन का चौथा एयरक्राफ्ट कैरियर होगा। इससे पहले चीन ने फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर को लॉन्च किया था, जो अमेरिका के फोर्ड क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर की तरह शक्तिशाली है।

सैटेलाइट तस्वीर में क्या नजर आया

गूगल अर्थ की सैटेलाइट तस्वीर में दिखाई दे रहा हिस्सा टाइप 004 के फ्लाइट डेक का हिस्सा है। यह तस्वीर मई 2024 की है, लेकिन हाल ही में प्रकाशित हुई है। मॉड्यूल के पास J-15 फ़्लैंकर सीरीज के कैरियर बेस्ड लड़ाकू विमान और Z-8 सीरीज के नौसैनिक हेलीकॉप्टर के मॉकअप हैं। इस तरह के मॉकअप का इस्तेमाल चीन में भूमि और समुद्र दोनों पर एयरक्राफ्ट कैरियर डेवलपमेंट कार्य में अक्सर किया जाता है।

साफ नजर आ रहा कैटापल्ट ट्रैक

चीन के टाइप 004 एयरक्राफ्ट कैरियर में कैटापल्ट ट्रैक के लिए बनी खाईयां स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं। इससे पता चलता है कि टाइप 004 में दो बो कैटापल्च के अलावा दो वेस्ट कैटापल्ट होंगे। यह बनावट में अमेरिकी नौसेना के फोर्ड क्लास एयरक्राफ्ट कैरियर की तरह ही है। इसमें चीन के तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर टाइप 003 फुजियान की तुलना में एक अतिरिक्त कैटापल्ट सिस्टम लगा हुआ है, जो विमानों की रिकवरी में मदद करेगा।

डालियान में बन रहा चौथा एयरक्राफ्ट कैरियर

चीन का चौथा एयरक्राफ्ट कैरियर डालियान परिसर के भीतर जियांगलुजियाओ में बन रहा है। यह वही स्थान है, जहां चीन के पहले के टाइप 001 लियाओनिंग और टाइप 002 शेडोंग एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए ड्राई डॉक स्थित हैं। इन ड्राई डॉक में एयरक्राफ्ट कैरियरों की मरम्मत का काम किया जाता है। ऐसे में इस शिपयार्ड को चीनी एयरक्राफ्ट कैरियरों का मदर हब भी कहा जाता है। चीन के शुरुआती दो एयरक्राफ्ट कैरियर लियाओनिंग और शेडोंग स्की जंप सिस्टम वाले हैं, जिनकी क्षमता सीमित है।

चीन का सबसे शक्तिशाली एयरक्राफ्ट कैरियर होगा टाइप 004

टाइप 004 को लियाओनिंग और शेडोंग की तुलना में उल्लेखनीय रूप से अधिक उन्नत डिजाइन होने की उम्मीद है। यह चीन का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट कैरियर भी होगा। वर्तमान में चीन का सबसे शक्तिशाली एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान है, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापल्ट सिस्टम से लैस है। इसके अलावा फुजियान चीन में निर्मित पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर भी है, जो अब तक एक्टिव ड्यूटी में शामिल नहीं हुआ है। 2022 में लॉन्च किए गए, फ़ुज़ियान ने 2024 के मध्य में समुद्री परीक्षण शुरू किए और अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार 2025 में परिचालन सेवा में प्रवेश करने की उम्मीद है।

By admin