अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने वाले 69 साल के उदित नारायण इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
उनसे जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है.
कॉन्सर्ट में अपना सुपरहिट गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाते हुए उदित नारायण के पास उनकी एक महिला फ़ैन सेल्फ़ी लेने के इरादे से आती है.
महिला फ़ैन सेल्फ़ी लेने के बाद उदित नारायण के गाल पर किस करती हैं, जिसके बाद उदित नारायण महिला फ़ैन के होठों पर किस कर देते हैं.
इस दौरान वे कुछ और महिला फैन्स को गले लगाने और उनके गाल पर चूमते हुए भी दिखाई देते हैं.
क्लिप वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ उनके समर्थन में भी लिख रहे हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उदित नारायण ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, “फैन्स इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं. हम शरीफ लोग हैं. कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं.”
उन्होंने कहा, “…फैन्स को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है. इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथों को चूमता है…ये सब दीवानगी होती है. उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.”
यह पहली बार नहीं है जब उदित नारायण ने स्टेज पर किसी को किस किया हो. इससे पहले भी इस तरह के विवाद में उनका नाम सामने आ चुका है.
श्रेया घोषाल को किस
महिला फैन को किस करने वाले वीडियो के बाद अब उदित नारायण का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में उदित, गायिका श्रेया घोषाल को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में उदित नारायण, मंच पर श्रेया को अवॉर्ड देते हैं, और अचानक से उन्हें गाल पर किस कर लेते हैं.
वीडियो में श्रेया के हाव भाव से ऐसा लगता है कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. वे उदित नारायण की इस हरकत पर हैरान नज़र आती हैं.
अलका याग्निक को लेकर चर्चा
उदित नारायण और अलका याग्निक की जोड़ी को म्यूजिक इंडस्ट्री की हिट जोड़ी माना जाता है.
दोनों ने 90 के दशक से कई ऐसे सुपरहिट गाने दिए हैं, जिन्हें आज भी व्यक्ति गुनगुनाता है.
इनमें ‘देखने वाले ने’, ‘दिल में दर्द सा’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘जो भी कसमें खाई थीं’, ‘प्यार की कश्ती में’, ‘किसी डिस्को में जाएं’, ‘गोरे-गोरे मुखड़े पे’ जैसे दर्जनों सुपरहिट गाने शामिल हैं.
रियलिटी शो के दौरान अक्सर दोनों सिंगर्स के बीच हंसी मजाक और नोक झोंक देखने को मिलती है.
सोशल मीडिया पर उदित नारायण का अलका याग्निक को गाल पर किस करते हुए भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक सिंगिंग रियलिटी शो के मंच पर जब अलका गाना गा रही होती हैं, तभी उदित नारायण उनके पास आकर उनके गाल पर किस कर देते हैं.
लहरें रेट्रो से बात करते हुए उदित नारायण ने बताया था, “जिस तरह से एक सिंगर का दूसरे सिंगर के साथ रिश्ता होता है, वैसा ही रिश्ता मेरा अलका जी के साथ है, लेकिन अलका जी जब भी मुझसे मिलती हैं, तो मैं उनके साथ बहुत दिल्लगी करता रहता हूं, उनसे मजाक करता रहता हूं. उनसे छेड़छाड़ करता रहता हूं.”
उनका कहना था, “हमने विदेश या हिंदुस्तान में जो भी शो किए हैं, वे बहुत सफल रहे हैं और लोग साथ में हमारी गायकी को बहुत पसंद करते हैं. शायद हमारी उम्र भी मिलती जुलती होगी.”
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?
वंदन गुप्ता ने एक्स पर लिखा, “उदित नारायण ने मीका सिंह को कड़ा मुकाबला दिया है.”
कृतिका शर्मा ने लिखा, “उदित नारायण ने जो हरकत की है, वह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. एक स्टेज पर सम्मानित कलाकार के रूप में असभ्यता का प्रदर्शन करना आपकी मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है.”
आइशा ने लिखा, “उदित नारायण ने बहुत गलत किया है. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान था, लेकिन किसी लड़की को जबरन किस करना अपराध है. उनके खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.”
मोनिका सिंह ने लिखा, “उदित नारायण की बीमारी पुरानी है, चर्चा में आज आई है.”
वहीं सेन नाम के एक यूजर ने लिखा, “उसने (महिला फैन) पहले किस किया, उसके बाद उन्होंने किस किया, लेकिन उदित नारायण एक आदमी हैं, इसलिए जाहिर है कि गलती उनकी है.”
विकास बिश्नोई ने लिखा, “उनकी जिंदगी है, फैन्स को बुरा नहीं लगा, हमें क्यों लगेगा. लेकिन प्रश्न यह है कि समाज में क्या संदेश दे रहे हैं हमारे दिग्गज कलाकार. उसमें भी उदित नारायण जैसे एक दिग्गज कलाकार की ऐसी हरकत शर्मनाक है.”
सुमित सुभाष गुप्ता ने एक्स पर लिखा, “उदित नारायण को पहले महिला ने किस किया, फिर उदित नारायण ने किस किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिल्कुल असहज नहींं है बल्कि खुश नजर आ रही है…”
उदित नारायण का सफर
बिहार में सुपौल ज़िले के बायस गोठ गांव में उदित नारायण का जन्म हुआ. किसान परिवार से आए उदित को रेडियो से बहुत लगाव था.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया था, “उस समय लोगों के पास रेडियो ही हुआ करते थे. मैं जब भी उसमें गाना सुनता तो सोचता कि इस छोटे से बक्से के अंदर लोग कैसे चले जाते हैं. मैं भी एक दिन इसके अंदर जाऊंगा.”
हालांकि गायकी में जाना उनके लिए इतना आसान नहीं रहा.
ईटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था, “पिता जी नाराज होते थे. कहते थे शौक से गाओ. वो कहते थे कि किसान होने के चलते मेरा ये सपना है कि तुम इंजीनियर, डॉक्टर बनो. पैसा कमाओ और मुझे दो.”
उन्हें परिवार का विरोध झेलना पड़ा, लेकिन उदित ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे. बिहार से उन्होंने दसवीं पास की और इंटरमीडिएट करने नेपाल की राजधानी काठमांडू चले गए.
हाई स्कूल के बाद काठमांडू के सरकारी रेडियो स्टेशन में 100 रुपये प्रतिमाह की नौकरी के लिए आवेदन किया, जो उन्हें मिल भी गई.
उनका कहना था, “रेडियो के 100 रुपयों से ही मैंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की और इसी दौरान भारत सरकार की ओर से संगीत की छात्रवृत्ति मिली और मैं भारत आ गया.”
साल 1978 में उदित नारायण मुंबई आए. दो साल बाद यानी 1980 में उन्हें पहला बड़ा ब्रेक फिल्म ‘उन्नीस बीस’ में मिला. इसमें उन्होंने मोहम्मद रफी के साथ गाना गाया.
1988 में फ़िल्म ‘क़यामत से क़यामत’ के गाने ‘पापा कहते हैं’ से उदित नारायण ने जो बुलंदियों की सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया, तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया.
90 के दशक में कुछ गिने चुने गायकों की ही आवाज़ सुनाई देती थी जिनमें से एक उदित भी थे.
लेकिन साल 2008 में फ़िल्म ‘टशन’ में गाए उनके गाने ‘फ़लक तक चल साथ मेरे’ के बाद उन्होंने किसी बड़ी फ़िल्म में लीड गाना नहीं गाया है.
‘द कपिल शर्मा शो’ में उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने बताया था, “लोगों को लगता है कि हमारा सरनेम नारायण है, लेकिन हमारा सरनेम झा है.”
वहीं उदित नारायण का इस पर कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें लोगों ने कहा कि सुनने में उदित नारायण नाम ठीक लगता है, इसलिए ये नाम रख लिया.
उनका कहना था, “जब पहला गाना मैंने गाया था, उस वक्त एलपी रिकॉर्ड होते थे. उसमें लिखा हुआ है…उदित नारायण झा.”
उदित नारायण कई भोजपुरी फिल्में भी बना चुके हैं. इन फिल्मों की प्रोड्यूसर उनकी पत्नी दीपा थीं.
भारत सरकार ने उदित नारायण को संगीत की दुनिया में अहम योगदान देने के लिए पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है.
साल 2009 में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार और 2016 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाज़ा था. इसके अलावा उन्हें 5 फिल्मफेयर और 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.