• Sun. Oct 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ujjain News: Cricketer Shikhar Dhawan Visited Baba Mahakal – Madhya Pradesh News

Byadmin

Oct 5, 2025


भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी शिखर धवन ने आज रविवार प्रातःकाल श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। शिखर धवन के साथ उनका परिवार भी यहां दर्शन के लिए पहुंचा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन आज दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए परिवार सहित मंदिर आए थे। उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की दिव्य आरती के दर्शन किए और उसके बाद बाबा महाकाल का पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान शिखर धवन पूरी तरह बाबा महाकाल की भक्ति में ली नजर आए उन्होंने भगवा वस्त्र पहन रखे थे। साथ ही माथे पर जय श्री महाकाल का तिलक लगाने के साथ ही वह कभी ताली बजाकर तो कभी जय श्री महाकाल का उद्घोष कर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से सरकार स्वरूप के दर्शन करने के बाद शिखर धवन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आए हैं। यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है एशिया कप में भारत को मिली जीत पर आपने कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, बस ऐसी ही मेरी कामना है। उन्हीं के आशीर्वाद से सब काम सफल हो रहे हैं।

बाबा महाकाल की भक्ति में रहे लीन

यह भी पढ़ें- मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता, डिप्टी सीएम बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

गब्बर के नाम से हैं मशहूर

शिखर धवन भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। वह एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और सामयिक दाएं हाथ के ऑफ़ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्हें अक्सर गब्बर कहा जाता है।  इन्हें सर्वश्रेठ क्रिकेट खिलाड़ी के लिए वर्ष 2021में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नवंबर, 2004 में दिल्ली के लिए अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में Sunrisers हैदराबाद के खिलाड़ी और कप्तान रह चुके हैं। वह 12 अगस्त 2013 को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए 150 गेंदों में 248 रन बनाए थे जब उन्होंने एक सूची एक मैच में दूसरा सर्वोच्च स्कोर दर्ज की गई।

By admin