• Mon. Mar 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ukraine को लेकर यूरोपीय मुल्कों की अहम बैठक, स्टार्मर बोले- यूरोप की सुरक्षा के लिए अहम मौका

Byadmin

Mar 3, 2025


यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, ब्रितानी प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर

इमेज स्रोत, Toby Melville – WPA Pool/Getty Images

इमेज कैप्शन, यूक्रेन में शांति को लेकर रविवार को ब्रिटेन में यूरोप और कनाडा के बीच वार्ता चल रही है.

यूक्रेन में जंग को लेकर बुलाई गई बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने कहा कि यूरोप की सुरक्षा को लेकर ‘यह पीढ़ियों में एक बार आने वाला महत्वपूर्ण मौक़ा’ है.

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यूक्रेन के लिए एक अच्छा शांति समझौता इस महाद्वीप के सभी देशों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.”

स्टार्मर की अपील पर यूक्रेन मसले पर चर्चा के लिए यूरोपीय मुल्कों और कनाडा के नेताओं की अहम बैठक लंदन में हुई.

बैठक के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की पहले ही लंदन में हैं. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई और नेता भी इसके लिए लंदन पहुंचे.

By admin