पिछले तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष दिन-प्रतिदिन और घातक रूप लेता हुआ दिख रहा है। इसी बीच क्रिसमस की शाम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने देश के लोगों को संबोधित करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए मौत की कामना की। उन्होंने सीधे उनका नाम नहीं लिया, लेकिन अपने भाषण में कहा कि हम सब एक ही इच्छा रखते हैं, वह नाश हो जाए। जेलेंस्की ने यह बात यूक्रेनी पुरानी परंपरा ‘द हेवन्स ओपन’ का हवाला देते हुए कही।
यह कामना करते हुए उनका कहना था कि पुराने समय से यूक्रेनियों का विश्वास रहा है कि क्रिसमस की रात आकाश खुलता है और इस दिन अपने सपनों की इच्छा बताने से वे जरूर पूरी होती हैं। बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपि जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय में आया जब रूस ने क्रिसमस से पहले और क्रिसमस के दिन भी यूक्रेन पर बड़े हमले किए।
रूस का यूक्रेन पर ताजा हमला
मीडिया रिपोर्टस बताती हैं कि मंगलवार को भी रूस ने यूक्रेन के कई क्षेत्रों में मिसाइल हमले किए, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई और देश में बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई। क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 131 ड्रोन हमले भी किए। दावा है कि यूक्रेनी सेना ने ज्यादातर ड्रोन को मार गिराया, लेकिन 22 ड्रोन 15 क्षेत्रों में गिरने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें:- Canada: ‘पापा, मुझसे दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा’, अस्पताल में 8 घंटे इंतजार के बाद भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत
जेलेंस्की ने रूस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की
ऐसे में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की जनता को संबोधित करते हुए रूस की कार्रवाई और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही पूछा कि क्या ऐसा करके रूस शांति चाहता है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रूसियों ने फिर दिखा दिया कि वे वास्तव में कौन हैं, भारी बमबारी, सैकड़ों ड्रोन, मिसाइलें, किजाल हमले, यूक्रेन पर सब कुछ किया गया। यह बेईमानी की मिसाल है।
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी: एक और हिंदू युवक के साथ बर्बरता, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या
यूक्रेन के लिए शहीद हुए लोगों को कहा धन्यवाद
इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देशवासियों से आक्रमणों के खिलाफ डटकर खड़े होने की अपील भी की। उन्होंने उन लोगों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने यूक्रेन की रक्षा करते हुए अपनी जान की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि हमारे सभी शहीदों के लिए, जिन्हें रूस ने अपनी भूमि से भागने पर मजबूर किया और जो कठिनाइयों के बावजूद अपने अंदर यूक्रेन की उम्मीद नहीं खोते।
उन्होंने कहा कि आज हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। अंत में जेलेंस्की ने कहा कि अंधेरे में भी हम अपनी राह नहीं खोएंगे।यूक्रेन और रूस के बीच यह संघर्ष क्रिसमस के समय भी जारी रहा, और ज़ेलेंस्की का भाषण लोगों में देशभक्ति और एकजुटता की भावना को मजबूत करने वाला माना जा रहा है।
अन्य वीडियो