• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Ukraine War: ज़ेलेंस्की बोले, शांति मिले या नेटो सदस्यता तो मैं पद छोड़ने को तैयार, पहले Trump ने उन्हें बताया था तानाशाह

Byadmin

Feb 24, 2025


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, Getty Images

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन में शांति के लिए वो राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वो अमेरिका के साथ यूक्रेन के संसाधनों को लेकर समझौते के लिए चर्चा करने के लिए भी तैयार हैं.

रविवार को ईयर 2025 फ़ोरम में राजधानी कीएव में संवाददाताओं से बात करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को यूरोप और अमेरिका दोनों का ही समर्थन चाहिए. उन्होंने इन दौरान यूक्रेन की नेटो सदस्यता और राष्ट्रपति बने रहने के सवालों का उत्तर दिया.

सोमवार से यूरोपीय मुल्कों के नेताओं की बैठक यूक्रेन में होने वाली है. इसके बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वहां कुछ मुश्किल फ़ैसले लिए जाने हैं.

उन्होंने कहा, “वहां नेता आने वाले साल के लिए बल्कि हफ्तों के लिए अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे. साथ ही वो यूक्रेन की सुरक्षा गारंटियों पर भी बात करेंगे.”

By admin