• Fri. Oct 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Uksssc Exam On October 5 Is Postponed Situation Unclear On October 12 Exam – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Oct 2, 2025


UKSSSC Latest News: पांच अक्तूबर की सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा होनी थी। लेकिन देर शाम अचानक आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी।


UKSSSC exam on October 5 is postponed situation unclear on October 12 exam

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो



विस्तार


एक दिन पहले तक पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा की तैयारी का दावा करने वाले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार की शाम अचानक पांच अक्तूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी। आयोग ने तैयारियां अधूरीं होना व अभ्यर्थियों की मांग को इसका कारण बताया है।

loader

स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी व सीबीआई जांच की संस्तुति के कारण विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगे की परीक्षाओं को कुशलतापूर्वक कराने पर जोर दिया।

इसके तहत सभी स्तर पर तैयारियां भी की गईं। पांच अक्तूबर की सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और सहायक विकास अधिकारी सहकारिता की परीक्षा होनी थी। पहले आयोग की बोर्ड बैठक और फिर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा भी की गई थी।

UKSSSC Paper Leak Case: सीएम धामी ने दी सीबीआई जांच की अनुमति, कहा- निष्पक्षता से होगी जांच

By admin