• Tue. Feb 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Un Says Death Toll In Fighting In Eastern Congo City Of Goma Is At Least 900 – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Feb 4, 2025


UN says death toll in fighting in eastern Congo city of Goma is at least 900

रवांडा समर्थित एम23 विद्रोही
– फोटो : ANI

विस्तार


कांगो के पूर्व में मौजूद सबसे बड़े शहर गोमा और आसपास के क्षेत्रों में एम23 विद्रोहियों के साथ संघर्ष के बीच एक बड़ा कदम उठाया गया है। सोमवार को विद्रोहियों ने मानवीय आधार का हवाला देते हुए एकतरफा युद्ध विराम का एलान किया है। विद्रोहियों की तरफ से यह कदम तब उठाया है, जब आज ही यूएन की तरफ से जानकारी आई है कि इन संघर्षों में कम से कम 900 लोग मारे गए हैं।  

Trending Videos

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी दी है कि पांच दिनों की लड़ाई के बाद (जिसमें विद्रोहियों ने शहर पर नियंत्रण कर लिया था) पिछले शुक्रवार तक गोमा की सड़कों से कम से कम 900 शव बरामद किए गए। डब्ल्यूएचओ ने लड़ाई में लगभग 2,900 लोगों के घायल होने की भी बात कही है। संयुक्त राष्ट्र और कांगो सरकार ने पहले मृतकों की संख्या 773 बताई थी।

भारतीय नागरिकों से सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया

कांगो में चल रहे संघर्ष के मद्देनजर लोकतांत्रिक गणराज्य के किंशासा में भारतीय दूतावास ने रविवार को वहां रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। भारतीय दूतावास ने कहा था कि वह मध्य अफ्रीकी देश में सुरक्षा स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। साथ ही दूतावास ने बुकावु में सभी भारतीय नागरिकों से ‘तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा था। दूतावास ने दिन में तीन सलाह जारी की और सभी को आपातकालीन योजना तैयार करने की सलाह दी। कांगो में करीब 1,000 भारतीय नागरिक हैं।

बुकावु में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को सलाह

भारतीय दूतावास की तरफ से जारी सलाह में कहा गया था कि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि एम23 बुकावु से सिर्फ 20-25 किलोमीटर दूर है। ऐसे में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, हम एक बार फिर बुकावु में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को सलाह देते हैं कि वे हवाईअड्डे, सीमाएं और वाणिज्यिक मार्ग अभी भी खुले हैं, इसलिए जो भी साधन उपलब्ध हों, तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। हम बुकावु की यात्रा न करने की दृढ़ता से सलाह देते हैं’। 

बुकावु शहर की ओर जारी है एम23 विद्रोही समूह व रवांडा रक्षा बल का मार्च

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, एम23 विद्रोही समूह व रवांडा रक्षा बल (आरडीएफ) ने बुकावु शहर की ओर अपना मार्च जारी रखा है, जिन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में प्रांतीय राजधानी गोमा पर नियंत्रण कर लिया था। बता दें कि एम23 पूर्वी कांगो में सक्रिय 100 से अधिक सशस्त्र समूहों में से एक है, जो वैश्विक प्रौद्योगिकी के लिए आवश्यक खनिजों से समृद्ध क्षेत्र है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के अनुसार समूह को लगभग 4,000 रवांडा सैनिकों का समर्थन प्राप्त है।

By admin