• Sun. May 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Union Home Secy Holds Video Conference With Chief Secys Of States Sharing Border With Pak News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

May 11, 2025


भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने शनिवार रात को पाकिस्तान से सटे राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था। सूत्रों के अनुसार, गृह सचिव ने सभी मुख्य सचिवों से कहा कि वे सतर्क रहें और अपने-अपने राज्यों में सिविल डिफेंस व्यवस्था को सक्रिय करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सीमा पार से कोई फायरिंग या हमला होता है, तो उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।

Trending Videos

पाकिस्तान ने तोड़ा समझौता

बता दें कि यह बैठक ऐसे समय हुई है जब पाकिस्तान ने शनिवार को ही दोनों देशों के बीच हुई सीमा पर गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने की आपसी सहमति का उल्लंघन कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं। केंद्र सरकार ने हालात को देखते हुए सीमावर्ती राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- India PAK Ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर दूसरे देशों के नेता क्या बोले? EU के शीर्ष नेता ने कही यह बात

विदेश सचिव ने दी थी जानकारी

संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही कार्रवाई को रोकने का समझौता शनिवार शाम हुआ था। पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है।

ये भी पढ़ें:- India Pakistan Tension Day 4 Bulletin: पाकिस्तान ने चार घंटे में ही तोड़ा सीजफायर, भारत ने हर वार किया नाकाम

संघर्ष विराम की हुई थी घोषणा

गौरतलब है कि इससे पहले भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की पुष्टि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने की थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने शनिवार दोपहर 3:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। उनके बीच यह सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार 1700 बजे से ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।

By admin