• Sun. Jan 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Union Minister Amit Shah To Inaugurate Nidm Southern Campus In Andhra Pradesh Today Update News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jan 19, 2025


Union Minister Amit Shah to inaugurate NIDM southern campus in Andhra Pradesh today Update News In Hindi

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को आंध्र प्रदेश को कई उपहार देने वाले है। इसके तहत शाह आज विजयवाड़ा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के परिसर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आज वे एनडीआरएफ के 20वें स्थापना दिवस समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Trending Videos

गृह मंत्रालय ने जारी किया बयान

मामले में गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि अब भारत  में आपदा प्रबंधन में राहत पर मुख्य फोकस करने के बजाय जीरो कैजुअल्टी का लक्ष्य रखा जा रहा है, यानी आपदाओं के दौरान किसी की भी जान नहीं जाए। इसको लेकर अमित शाह रविवार को तीन महत्वपूर्ण केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें एनआईडीएम का दक्षिणी परिसर, एनडीआरएफ की 10वीं वाहिनी और क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) सुपौल का परिसर शामिल है।

साथ ही शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में एक नए शूटिंग रेंज का भी शिलान्यास करेंगे। इसमें पुलिस अधिकारियों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 10 लेन होगी और ये सभी मौसम में उपयोग किया जा सकेगा। बता दें कि इस रेंज के निर्माण में 27 करोड़ रुपये की लागत लगने वाली है। साथ ही यह सुविधा तकनीकी रूप से उन्नत होगी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाई जाएगी।

By admin