• Tue. Nov 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up:अवधेश प्रसाद बोले- राम मंदिर के धर्मध्वजा कार्यक्रम में मुझे न बुलाना जनता का अनादर – Awadhesh Prasad Said Not Inviting Me To The Ram Temple Dharmadhwaja Ceremony Is Disrespectful To The Public

Byadmin

Nov 25, 2025


राम मंदिर के धर्मध्वजा कार्यक्रम में मुझे न बुलाना जनता का अनादर है। यह बात मंगलवार को सैफई में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। सपा सांसद ने कहा कि उनका मानना था कि जनप्रतिनिधि के होने के नाते उनको भी इस आयोजन में बुलाया जाएगा, लेकिन मुझसे कोई बात नहीं हुई। इससे अयोध्या की जनता नाखुश है। कहा कि भाजपा ने जिस तरह से अयोध्या की जनता का अनादर किया है, वह ठीक नहीं है। कहा कि इस आयोजन में देश के दूसरे हिस्सों के लोग शामिल होने के लिए आए हैं, लेकिन अयोध्या से जुड़े लोगों को नहीं बुलाना निराशाजनक है।

Trending Videos



बिखराव की राजनीति कर रही भाजपा: जियाउर रहमान


भाजपा देश में बिखराव की राजनीति कर रही है। यह बात मंगलवार को सैफई में हुए शादी समारोह में शामिल होने आए संभल से सपा के सांसद जियाउर रहमान ने कहा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हुआ कार्यक्रम भाजपा का कार्यक्रम था। कहा कि सपा का पीडीए एजेंडा इतना मजबूत है कि भारतीय जनता पार्टी डरी और सहमी बनी हई है। 2027 के उत्तर प्रदेश विस चुनाव में सपा बड़ी जीत दर्ज करेगी।

By admin