• Tue. Jan 13th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Up:कभी पहली महिला एनकाउंटर टीम की शान रहीं…अब 45 हजार की रिश्वत में घिरीं; दागदार दरोगा की पूरी कहानी – Accused Of Bribe Inspector Bhuvaneshwari Singh Is Part Of Uttar Pradesh First Female Encounter Team

Byadmin

Jan 13, 2026


यूपी में पहली महिला एनकाउंटर टीम का हिस्सा रहीं दरोगा भुवनेश्वरी सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। 2025 में नवरात्रि पर एनकाउंटर के बाद सम्मानित हुईं भुवनेश्वरी पर अब 45 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है, जिससे वर्दी दागदार हुई।

 


accused of bribe Inspector Bhuvaneshwari Singh is part of uttar pradesh first female encounter team

दरोगा भुवनेश्वरी सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


45 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाली दरोगा भुवनेश्वरी सिंह यूपी में पहली बार एनकाउंटर करने वाली महिला टीम का हिस्सा रहीं थीं। वर्ष 2025 के नवरात्रि के पहले दिन महिला थाने की पुलिस ने छिनैती के आरोपियों का एनकाउंटर किया था। इस टीम में घायल आरोपियों को कंधे पर डालकर गाड़ी तक ले जाने वाली महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह ही थीं। 

Trending Videos

सोशल मीडिया पर भी उनकी यह फोटो चर्चित रही। वहीं कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने पूरी टीम को सम्मानित भी किया था। महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह आज दोबारा चर्चा में हैं, लेकिन घूसखोरी के मामले में। जिन मजबूत कंधो पर अपराधी उठाया था। आज वही कंधे रिश्वत के तले दब गए। वर्दी को भी दागदार कर दिया।

 

By admin