• Thu. Jan 22nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Up:दिव्यांग कोटे से Mbbs करने के लिए सूरज ने खुद ही काट लिया पैर का पंजा, डायरी और प्रेमिका ने खोली दी पोल – Man Amputated His Toe To Get Admission In Mbbs Through Disabled Quota

Byadmin

Jan 22, 2026


सूरज भास्कर डीफार्मा कर चुका नीट की तैयारी कर रहा था। 2026 में उसे हर हाल में एमबीबीएस में दाखिला लेना था। पुलिस को कॉल डिटेल , प्रेमिका के बयान और युवक की व्यक्तिगत डायरी से इसके मंसूबों के बारे में पता चल गया। अब सूरज के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। 


man amputated his toe to get admission in MBBS through disabled quota

अस्पताल में भर्ती सूरज भास्कर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यूपी के जौनपुर स्थित लाइन बाजार थानाक्षेत्र के खलीलपुर में सूरज भास्कर (24) के बाएं पैर का पंजा काटे जाने के मामले का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया। पुलिस ने दावा किया कि सूरज ने डीफार्मा किया है। नीट की तैयारी में लगा है। दिव्यांग कोटे से एमबीबीएस में दाखिला मिल जाए इसलिए खुद ही अपने पैर का पंजा काट लिया था । यह सच युवक की व्यक्तिगत डायरी और प्रेमिका के बयान से सामने आ सका। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब मामले में एफआर लगाई जाएगी। पुलिस को धोखे में रखने वाले सूरज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos

By admin