• Mon. Jan 26th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

Up:ध्वजारोहण के बाद सिटी मजिस्ट्रेट का अचानक फैसला… देर रात तक Dm आवास पर चलती रही मंत्रणा; अंदर की कहानी – Bareill City Magistrate Alankar Agnihotri Discussions At Dm Residence Till Late Night Before Resigning

Byadmin

Jan 26, 2026


बरेली जिले के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री की तरफ से दोपहर में जिस तरीके से इस्तीफा प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोपहर तक इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी, कलेक्ट्रेट में झंडा फहराने के बाद जब दोपहर में घर पहुंचे तो तब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सनसनी मचा दी। 

Trending Videos



अलंकार अग्निहोत्री ने प्रयागराज में संतो से मारपीट और यूजीसी के काले कानून के खिलाफ यह निर्णय लिया। इनको मनाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इनके वरिष्ठ अधिकारी व साथी इनको लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आवास पर मुलाकात कराने पहुंचे।

By admin