• Tue. Dec 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up:बावरिया गिरोह का सरगना सवा लाख का इनामी मिथुन पुलिस मुठभेड़ में ढेर, साथी फरार; Sog का हेड कांस्टेबल घायल – Bawariya Gang Leader Mithun Killed In Police Encounter

Byadmin

Dec 2, 2025


एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि वेदखेड़ी-मंसूरा मार्ग पर बावरिया गिरोह के सदस्य किसी वारदात की तैयारी में हैं। इस पर झिंझाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सवा लाख का इनामी मिथुन ढेर हो गया, जबकि उसका साथी राहुल मौके से फरार हो गया।


Bawariya gang leader Mithun killed in police encounter

बावरिया गिरोह का सरगना मिथुन पुलिस मुठभेड़ में ढेर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


वेदखेड़ी-मंसूरा मार्ग पर सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का सरगना और सवा लाख का इनामी मिथुन ढेर हो गया। उसका साथी राहुल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एसओजी के हेड कांस्टेबल हरविंदर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की जैकेट में गोली लगकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए।

Trending Videos

By admin