Up:यूपी में सात आईएएस व 22 पीसीएस अफसरों का तबादला, अंकुर कौशिक बने यूपीआरआरडीए के सीईओ – Up News: Seven Ias Officers Transferred In Up, Ankur Kaushik Appointed Ceo Of Uprrda
{“_id”:”694ac527966df62aec08af9b”,”slug”:”up-news-seven-ias-officers-transferred-in-up-ankur-kaushik-appointed-ceo-of-uprrda-2025-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: यूपी में सात आईएएस व 22 पीसीएस अफसरों का तबादला, अंकुर कौशिक बने यूपीआरआरडीए के सीईओ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
यूपी में मंगलवार को सात आईएएस व 22 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। अंकुर कौशिक यूपीआरआरडीए के सीईओ बनाए गए हैं।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सात आईएएस और 22 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सुल्तानपुर के सीडीओ अंकुर कौशिक को सीईओ, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूपीआरआरडीए) बनाया गया है। देवरिया के सीडीओ प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव समन्वय विभाग और अपर परियोजना समन्वयक यूपी डास्प की जिम्मेदारी दी गई है।
Trending Videos
राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को देवरिया का सीडीओ, विनय कुमार सिंह एडीएम (प्रशासन) बिजनौर को सीडीओ सुल्तानपुर, श्याम बहादुर सिंह उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण को विशेष सचिव सिंचाई, लक्ष्मी एन. सीडीओ कानपुर देहात को उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और विधान जायसवाल परीक्षा नियंत्रक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सीडीओ कानपुर देहात बनाया गया है।