{“_id”:”690cba1d3f74ee51580a04db”,”slug”:”up-azam-khan-says-he-doesn-t-own-a-mansion-in-lucknow-yet-he-s-been-declared-a-land-mafia-son-of-a-gun-deal-2025-11-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP : आजम खां का बड़ा बयान, बोले-लखनऊ में कोठी नहीं फिर भी मुझे घोषित किया भूमाफिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मो. आजम खां ने राजधानी लखनऊ आए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इतनी लंबी सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं है।
सपा नेता आजम खां – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मो. आजम खां गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। एक होटल में रुके। उन्होंने सपा के कुछ नेताओं ने भी मुलाकात की। उन्होंने बातचीत में कहा कि 50 साल की सियासत के बावजूद लखनऊ में मेरी कोई कोठी नहीं है, फिर भी मुझे भूमाफिया घोषित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कट्टा वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे यहां तो कट्टे बेचने वाले का बेटा विधायक बना और उसे कमांडो मिले हैं।
Trending Videos
आजम खां के लखनऊ आने का कार्यक्रम काफी गुप्त रखा गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई। वह लखनऊ के एक होटल में रुके। वहां राजनेताओं खासकर सपाइयों के आने-जाने पर सरगर्मी बड़ी और लोगों को इसकी जानकारी हुई। उनसे मुलाकात करने वालों में पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह को वहां देखा गया। वहीं, आजम खां ने हैदर अब्बास की लिखी पुस्तक ‘सीतापुर की जेल डायरी’ का विमोचन किया।