• Tue. Feb 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up Board Exam,UP News: जौनपुर में छात्राओं को हिजाब उतारने को कहा तो छोड़ दी यूपी बोर्ड की परीक्षा – when girl students of jaunpur were asked to remove hijab they left up board exam

Byadmin

Feb 25, 2025


जौनपुर: प्रदेशभर में यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। मंगलवार को जौनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। माध्‍यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्‍कूल की परीक्षा देने पहुंचीं छात्राओं को जब हिजाब (बुर्का) उतारने के लिए कहा गया तो साफ इनकार कर दिया। हिजाब पहनकर प्रवेश नहीं मिलने पर चार छात्राएं बिना परीक्षा दिए ही परिजनों के साथ घर लौट गईं। यह मामला सोशल मीडिया पर गरमाया हुआ है।जानकारी के अनुसार, जौनपुर के खेतासराय स्थित मॉर्डन कॉन्‍वेंट स्‍कूल की दसवीं की छात्राएं सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची थीं। यहां परीक्षार्थियों की जांच के क्रम में हिजाब पहन कर आईं छात्राओं को गेट पर ही रोक हिजाब उतारकर केंद्र के अंदर जाने के लिए बोला गया। इस पर उन्‍होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। साथ रहे एक छात्रा के परिजन ने गेट पर खड़े टीचर से कहा कि लेडीज टीचर से बच्चियों की चेकिंग करा हिजाब में ही जाने दीजिए, लेकिन टीचर इसके लिए नहीं माने। कुछ देर तक बहसबाजी के बाद चारों छात्राएं परीक्षा दिए बिना ही घर लौट गईं।

नियमों का पालन कराया जा रहा है- केंद्र व्यवस्थापक

केंद्र व्‍यवस्‍थापक दिनेश चंद्र गुप्‍ता का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जाने से पहले नियमों का पालन कराया जा रहा था। छात्राओं की चेकिंग महिला अध्यापकों द्वारा की जा रही थी। छात्राओं ने हिजाब पहन रखा था। प्रवेश पत्र मिलान के लिए हिजाब उतारने को कहा गया। इस पर चार छात्राओं ने नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया और वापस चली गईं।

By admin