• Fri. Apr 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up Board Result 2025 10th 12th Live Updates: Upmsp Up Board Sarkari Result High School Inter Direct Link – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 25, 2025


12:01 PM, 25-Apr-2025

UPMSP UP Board Result 2025: चंदौली में 60,560 छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार

यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम कुछ ही देर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किया जाएगा। जिले के विद्यार्थियों की धुकधुकी बढ़ रही है। पिछले वर्ष 2024 में जनपद में हाईस्कूल के 86.60 प्रतिशत और इंटरमीडिएट के 81.56 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित कर अपना लोहा मनवाया था, लेकिन देखना यह है कि वर्ष 2025 में कितने सफल होते हैं।

11:51 AM, 25-Apr-2025

UPMSP result 2025 Date: परिणाम देखने के लिए होगी रोल नंबर की जरूरत

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, रोल कोड़/स्कूल कोड़, केंद्र का नाम, जन्मतिथि आदि विवरणों की आवश्यकता पड़ सकती है। ये सभी विवरण उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड पर उपलब्ध होते हैं। छात्रों को उनके प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। ऐसे में परिणाम देखने के लिए प्रवेश पत्र एक आवश्यक दस्तावेज है। 

11:44 AM, 25-Apr-2025

UPMSP UP Board Result: भदोही में 55 हजार विद्यार्थियों का आएगा परिणाम

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी हो जाएगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले 55 हजार विद्यार्थियों की किस्मत का फैसला आज होगा। 2024 की परीक्षा पर नजर डालें तो जिले के होनहारों ने सूबे में अपना झंडा गाड़ा। 96.08 प्रतिशत सफलता के साथ जिला प्रदेश में अव्वल आया। 2025 में उस ओहदे को बरकरार रखना चुनौती भरा होगा।

11:34 AM, 25-Apr-2025

UPMSP Result 2025: सोनभद्र में 42 हजार विद्यार्थियों की बढ़ी धुकधुकी

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम कुछ ही देर में घोषित होगा। इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 42203 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। हाईस्कूल के कुल 25579 छात्र-छात्रा पंजीकृत रहे। इसमें 12736 छात्र और 12843 छात्राएं शामिल रहीं। परीक्षा के दौरान 2121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह हाईस्कूल में कुल 23458 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 9429 छात्र और 10291 छात्राओं सहित कुल 19720 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 975 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 18745 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

11:29 AM, 25-Apr-2025

UPMSP result 12th: रिजल्ट देखने के लिए इस दस्तावेज का होना जरूरी

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के 54 लाख से अधिक छात्रों को अपने नतीजों का इंतजार है, जोकि आज दोपहर 12:30 बजे प्रकाशित होने वाले हैं। प्रयागराज स्थित अपने मुख्यालय से बोर्ड नतीजे जारी करेगा। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए एक खास दस्तावेज की जरूरत होगी। इस दस्तावेज में वर्णित विवरणों की मदद से ही छात्र अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

11:18 AM, 25-Apr-2025

UPMSP result 10th roll Number: परिजन इन बातों का रखें ध्यान

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आ जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी होने वाले दिन छात्रों पर तनाव की स्थित बनी रहती है। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। माता-पिता को इन बातों का ख्याल रखना चाहि।

  1. अपने बच्चों को खुलकर बोलने दें जिससे उनको अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अवसर मिल सके।
  2. नंबर कम रहने पर बच्चे को न हीं डांटे और न जज करें। बस उनकी मनोदशा को समझने का प्रयास करें।
  3. किसी और छात्र से अपने बच्चे की तुलना न करें। यह आत्म-सम्मान को नुकसान पहुंचा सकता है।
  4. सकारात्मकता पर जोर दें।
  5. परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर बच्चे की हौसलाफजाई करें।

11:02 AM, 25-Apr-2025

UPMSP result 12th: परिणाम के साथ टॉपर्स लिस्ट भी आएगी

नतीजे जारी होने के साथ ही यूपी बोर्ड की ओर से टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं टॉपर्स लिस्ट में जगह प्राप्त करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।

10:51 AM, 25-Apr-2025

UP Board Result Live: डाउनलोड कर लें मार्कशीट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करते समय ध्यान रखें- परिणाम देखने के बाद उसी जगह से अपनी यूपी बोर्ड 10वीं की मार्कशीट या यूपी बोर्ड 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड भी कर लें। भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है।

10:38 AM, 25-Apr-2025

UPMSP Result 2025: इस बार 5.56% छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 5437233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5134725 परीक्षार्थी (94.44%) उपस्थित और 302508 (5.56%) अनुपस्थित रहे।

10:33 AM, 25-Apr-2025

UPMSP Result: यूपी बोर्ड ने दी छात्रों को बधाई

यूपी बोर्ड ने परिणाम जारी करने से पहले एक्स पर पोस्ट करके छात्रों से कहा है, “आज का दिन लाखों छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला हैं। यह सिर्फ परिणाम नहीं, मेहनत, उम्मीद और सफलता का उत्सव है!”

By admin