• Sun. Feb 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up Excise Department Lottery,यूपी आबकारी विभाग ने देशी शराब और मॉडल शॉप के आवेदन से कमा लिए 4.24 अरब रुपये, लॉटरी रजिस्ट्रेशन शुरू – excise department lottery registration started earned 424 crore rupees from application liquor model shops

Byadmin

Feb 23, 2025


अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में देशी शराब, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकान के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। शराब का कारोबार करने वाले इच्छुक दावेदार बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। अब तक आबकारी विभाग 424 करोड़ रुपये का राजस्व प्रोसेसिंग फीस के जरिये मिल चुके हैं। ये राजस्व अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि 27 फरवरी शाम 5 बजे तक आवेदक रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं।आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने कहा कि लॉटरी की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। शनिवार तक कुल 82,239 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं और इससे 424 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस मिली है। आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि आबकारी नीति साल 2025-26 के चलते दुकानों की ई-लॉटरी के लिए रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी से शुरू हो चुका है।

ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन

इसमें प्रदेश की सभी 27308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानें शामिल है। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी से रजिस्ट्रेशन के साथ आवेदन भी आरंभ हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन और आवेदन दोनों ही 27 फरवरी की शाम 5 बजे तक किये जा सकेंगे। इसे ऑनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ पर कर सकते हैं।

लॉटरी की प्रक्रिया ऑनलाइन

27 फरवरी की शाम 5 बजे तक अगर किसी आवेदक की प्रोसेसिंग फीस पेंडिंग या फेल रहती है, उस स्थिति में आवेदक प्रोसेसिंग फीस का ड्राफ्ट संबंधित जिला आबकारी कार्यालय में 28 फरवरी की दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकता है। ऐसा करने पर आवेदक के आवेदन पत्र को ई-लॉटरी में शामिल कर लिया जायेगा। आबकारी आयुक्त ने बताया कि लॉटरी की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध

आवदेक के लिए जरूरी सभी दस्तावेज और प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन ही जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 21 साल से अधिक है, जो अन्य किसी कारण से अनर्ह नहीं है, वो आवेदन कर सकता है। साथ ही आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह ने बताया कि ई-लॉटरी आगामी 6 मार्च को खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन ऑनलाइन पोर्टल के जरिये से किया जाएगा। चयनित अनुज्ञापियों को साल 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।

By admin