Up School Closed:स्कूलों की छुट्टियों पर फिर आया नया अपडेट… डीएम ने दिए इतने दिन की छुट्टी के आदेश; जानें – Up Schools Closed Holidays Schools Up To Class 9 Will Remain Closed On 13th And 14th In Meerut
{“_id”:”6965be293c19e711570f1c6a”,”slug”:”up-schools-closed-holidays-schools-up-to-class-9-will-remain-closed-on-13th-and-14th-in-meerut-2026-01-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP School Closed: स्कूलों की छुट्टियों पर फिर आया नया अपडेट… डीएम ने दिए इतने दिन की छुट्टी के आदेश; जानें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Adobe Stock
विस्तार
यूपी के मेरठ में कड़ाके की ठंड के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बड़ा आदेश दिया है। डीएम के आदेश के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा परिषद, संस्कृत शिक्षा बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबंधित सभी स्कूलों में प्री-नर्सरी से कक्षा 9 तक की कक्षाएं 13 और 14 जनवरी तक बंद रहेंगी।
Trending Videos
कक्षा दस से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। परीक्षाएं पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। प्रशासन ने सभी स्कूलों से आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। अभिभावकों से अपील है कि बच्चों की देखभाल करें।