• Mon. Sep 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up: Show Cause Notices Issued To 127 Parties, Including The Azad Samaj Party – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 22, 2025


अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Mon, 22 Sep 2025 06:48 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद खर्च का ब्योरा न देने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है।


UP: Show cause notices issued to 127 parties, including the Azad Samaj Party

भारत निर्वाचन आयोग।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


यूपी में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव में खर्च का ब्योरा न देने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आजाद समाज पार्टी सहित प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों को नोटिस जारी किया है।

loader

जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों ने 2021-22, 2022-23 और 2023-24 का वार्षिक ब्योरा पेश नहीं किया है। वहीं, इन दलों ने 2019 के बाद लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग किया पर अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया। ऐसे में इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें – अद्भुत है नेपालगंज स्थित मां बागेश्वरी शक्तिपीठ की कथा… नवरात्र के पहले दिन उमड़ी भीड़



ये भी पढ़ें – रोड पर जरा संभलकर: UP में जिंदगियां लील रहे हादसे; पिछले साल से 17.8% बढ़ा मौतों का आंकड़ा, ये हैं टॉप 20 शहर


बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत विधानसभा चुनाव के बाद 75 दिनों में और लोकसभा चुनाव के बाद 90 दिनों में अपने खर्च ब्योरा चुनाव आयोग को देना होता है। प्रदेश के 127 दलों ने ब्योरा नहीं दिया तो उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

By admin