• Wed. Apr 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Up Weather Update,यूपी का मौसम 23 अप्रैल 2025: भीषण गर्मी ने मचाया हाहाकार, दिन के साथ ही रात में भी लू चलने की चेतावनी जारी – up weather today forecast 23 april 2025 wednesday uttar pradesh mein aaj ka mausam kaisa rahega imd rain temperature news in hindi

Byadmin

Apr 23, 2025


अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 23 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस समय दिन हो या रात किसी भी समय गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। आलम ये है कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच चुका है। वाराणसी बीएचयू में अधिकतम तापमान 43.3℃ दर्ज किया गया है। लखनऊ में भी तापमान 41℃ के पार है।इस तरह पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन के समय गर्म हवा चल रही है। मौसम विभाग की मानें तो 26 अप्रैल तक गर्मी का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। उसके बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिल सकती है।

23 अप्रैल को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर यानी लू चलने की संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर लू की संभावना जताए जाने के साथ ही गर्म रात्रि होने के भी आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में उष्ण रात्रि यानी गर्म रात होने की संभावना है।

इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और फर्रुखाबाद में उष्ण लहर (लू) चलने की संभावना जताई गई है।

साथ ही कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज और एटा जिले में भी लू चलने के आसार है। आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी लू चल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को ग़ाज़ीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, सिद्धार्थनगर में ताप सूचकांक 60° से ऊपर रहने की संभावना है। जबकि रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, जौनपुर, आज़मगढ़ और संत कबीरनगर में ताप सूचकांक 50 के आसपास रह सकता है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में ताप सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

इसी तरह बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 40-50℃ के बीच रहने की संभावना है।

इसके अलावा अगर तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3℃ की बढ़ोतरी होने की संभावना है। साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई गई है।

By admin