Upw Vs Dc Wpl:लिजेल ली और वोलवार्ड्ट बनीं दिल्ली की पहली जीत की सूत्रधार, यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हराया – Upw Vs Dc Wpl Highlights: Up Warriorz Vs Delhi Capitals Match Scorecard Result Key Highlights Records
{“_id”:”696792390101d5043502c912″,”slug”:”upw-vs-dc-women-live-cricket-score-up-warriorz-vs-delhi-capitals-wpl-2026-7th-match-updates-2026-01-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UPW vs DC WPL: लिजेल ली और वोलवार्ड्ट बनीं दिल्ली की पहली जीत की सूत्रधार, यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हराया”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
लिजेल ली – फोटो : WPL-X
विस्तार
दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को सात विकेट से हरा दिया। बुधवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने कप्तान मेग लैनिंग की 54 रन और हरलीन देओल की 47 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बनाए।
Trending Videos
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लिजेल ली की 67 रन और लॉरा वोलवार्ड्ट की नाबाद 25 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 158 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। मौजूदा टूर्नामेंट में यह दिल्ली की पहली जीत है। इससे पहले खेले गए शुरुआती दोनों मुकाबलों में उन्हें क्रमश: मुंबई और गुजरात ने मात दी थी। वहीं, यूपी अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है।