• Sat. Mar 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

US में रॉ को बैन करने की सिफारिश पर भारत की दो टूक, विदेश मंत्रालय बोला- अमेरिकी आयोग खुद चिंता का विषय

Byadmin

Mar 26, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) ने भारत की जासूसी एजेंसी रॉ (Research & Analysis Wing) पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।

आयोग ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें कहा है कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ बुरा व्यवहार होता है। इसके साथ ही भारत को विशेष चिंता वाला देश घोषित करने की भी सिफारिश की है।

भारत ने रिपोर्ट को किया खारिज

भारत ने इस रिपोर्ट के सिरे से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने हाल ही में जारी की गई अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) की 2025 की वार्षिक रिपोर्ट देखी है, जिसमें एक बार फिर पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित आकलन जारी करने का अपना तरीका जारी रखा गया है।” 

“USCIRF द्वारा अलग-अलग घटनाओं को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और भारत के जीवंत बहुसांस्कृतिक समाज पर संदेह जताने के लगातार प्रयास धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वास्तविक चिंता के बजाय एक जानबूझकर किए गए एजेंडे को दर्शाते हैं.” रणधीर जायसवाल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

By admin