भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को खत्म करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा अब आम हो गया है। कारण है कि आय दिन किसी ना किसी प्रेस वार्ता ये सोशल मीडिया पर संबंधित सवाल के जवाब में ट्रंप ये कहते हुए सुने जाते है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव को खत्म किया और दुनिया को परमाणु युद्ध से बचाया। इसी क्रम में ये दावा एक बार और तब बढ़ गया जब ट्रंप ने सोमवार को भी इसे दोहराया।
जहां एक बार फिर उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका था। वॉशिंगटन स्थित ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान छह युद्ध खत्म कराए, जिनमें भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध भी शामिल था। ट्रंप ने कहा कि मैंने छह महीनों में छह युद्ध सुलझाए हैं, जिनमें से एक बहुत बड़ा परमाणु संकट भी था। भारत और पाकिस्तान का मुद्दा भी उनमें शामिल था।
ये भी पढें:- इस बार बदले नजर आए ट्रंप के तेवर: मुलाकत के दौरान इस वजह से की जेलेंस्की की तारीफ, बोले- मैंने भी यही कहा है
ट्रंप पहले भी कर चुके है ऐसा दावा
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है कि ट्रंप ने ऐसा कोई दावा किया हो। इससे पहले भी कई बार ट्र्ंप यह दावा कर चुके हैं। उन्होंने मई में अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर यह भी कहा था कि उनकी मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हुए थे। हालांकि भारत ने हमेशा ही ट्रंप के इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की सहमति किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से नहीं, बल्कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों (डीजीएमओ) की प्रत्यक्ष बातचीत से हुई थी।
पीएम मोदी ने भी किया खंडन
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भी साफ किया था कि किसी भी देश के नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा था। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी स्पष्ट किया कि युद्धविराम में कोई बाहरी हस्तक्षेप नहीं था।
ये भी पढें:- जेलेंस्की संग बैठक में बोले ट्रंप: रूस-यूक्रेन जंग के लिए बाइडन जिम्मेदार,अब त्रिपक्षीय वार्ता के संकेत