US Elections अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद जहां एक ओर दुनिया पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को लेकर बहस चल रही है तो वहीं भारत में सोशल मीडिया यूजर्स तमिल बनाम तेलुगु के विवाद में भिड़ गए हैं। कुछ यूजर्स ने ट्रंप की जीत को तेलुगु की जीत बताई है। पढ़ें क्या है पूरा मामला और चुनाव से क्या है भारत का कनेक्शन।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को मात दी है। ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर में बहस हो रही है कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्यों में क्या बदलाव होंगे। हालांकि, भारत में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस का विषय ही अलग है।
यहां पर कुछ लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को तमिल बनाम तेलुगु में बदल दिया। गौरतलब है कि चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस तमिल मूल की हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस तेलुगू मूल की हैं।
तेलुगु बनाम तमिल की बहस
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी क्षेत्रीयता के आधार पर चुनाव को तेलुगु बनाम तमिल बना दिया। डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कुछ यूजर्स ने यहां तक कहा कि अमेरिकी मतदाताओं ने तमिल की बजाय तेलुगु को चुना है, क्योंकि जेडी वेंस जल्द ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस की जगह लेंगे।
So, Telugu bidda Usha Vance wins against Tamil Kamala Harris
Another major win for Telugus against Tamils after 1956
😌
— Aditya Jakki (@adityajakki) November 6, 2024
कौन हैं उषा वेंस?
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस को अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुना था। ऊषा वेंस जेडी वेंस की पत्नी हैं। उषा का परिवार आंध्र प्रदेश के वडलुरु गांव से ताल्लुक रखता है। हांलाकि, उनका जन्म अमेरिका के सैन डिएगो में हुआ है। उनका परिवार 50 साल पहले भारत से चला गया था, लेकिन उन्होंने मंदिरों के लिए जमीन दान करके गांव में योगदान दिया है।
उषा वेंस ने येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से फिलॉस्फी में डिग्री हासिल की है। उषा कभी अपने पैतृक गांव नहीं गईं, लेकिन उनके पिता चिलुकुरी राधाकृष्णन करीब तीन साल पहले मंदिरों की स्थिति देखने के लिए वहां गए थे।