• Mon. Dec 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Us Helicopter Crash:न्यू जर्सी में बड़ा विमान हादसा, हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर, घटना का भयानक वीडियो वायरल – Midair Two Helicopters Crashed In Southern New Jersey In America Video Goes Viral

Byadmin

Dec 29, 2025


अमेरिका के न्यू जर्सी में रविवार को भयानक विमान हादसा सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टर टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से जुड़े कई डरावने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टक्कर हो गई। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) अनुसार यह विमान हादसा मिड-एयर कोलिजन यानी हवा में टक्कर का मामला है।

बेकाबू होकर धड़ाम से गिरा हेलीकॉप्टर

आकाश में टक्कर के बाद बेकाबू होकर हेलीकॉप्टर घूमता दिखा और फिर धड़ाम से नीचे आकर गिर गया और उसमें आग लग गई। घटना न्यू जर्सी के अटलांटिक काउंटी में हैमंटनम्युनिसिपल एयरपोर्ट के पास की है। हादसे से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक नए वीडियो में एक हेलीकॉप्टर को नियंत्रण खोकर तेजी से घूमते हुए नीचे गिरते देखा जा सकता है।

इलाके से धुएं के गुबार, लोगों में दहशत

एक्स पर आपातकालीन अलर्ट पेजों के मुताबिक यह टक्कर 100 बेसिन रोड के पास हुई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद एक हेलीकॉप्टर जंगल वाले इलाके में गिर गया। मौके से एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया है, जबकि अन्य संभावित घायलों की तलाश में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल से सामने आए कई वीडियो में इलाके से धुएं के गुबार उठते देखे जा सकते हैं। इसी बीच सामने आए नए क्लिप में हेलीकॉप्टर को गिरने से पहले बेकाबू होकर घूमते हुए देखा गया, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका अब असली संयुक्त राष्ट्र’: डोनाल्ड ट्रंप का दावा- रुकवाया थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष; यूएन को लगाई लताड़

देखिए हादसे से जुड़े दो वीडियो

ये भी पढ़ें: Trump Zelenskyy Talks: ‘यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर जोर, कोई समयसीमा नहीं’; जेलेंस्की ने की ट्रंप से मुलाकात

हादसे की जांच में जुटी एजेंसियां


हैमंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल ने कहा कि बचाव दल रविवार को सुबह लगभग 11:25 बजे एक विमान दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और पुलिस और अग्निशमन दल ने बाद में उन लपटों को बुझा दिया, जो एक हेलीकॉप्टर को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे को जानलेवा चोटों के साथ पास के अस्पताल में ले जाया गया। फ्रियल ने बताया कि एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड को इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और वे इसकी जांच करेंगे।



अन्य वीडियो



 



By admin