रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कई लोगों और संस्थाओं को राहत देने की घोषणा की है। ट्रेजरी विभाग, अमेरिका का वित्त मंत्रालय है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने जनरल लाइसेंस 25 (General License 25) जारी किया है। यह लाइसेंस सीरिया की अंतरिम सरकार के साथ अमेरिका के लेनदेन के रास्ते खोलता है। अंतरिम सरकार मतलब, जब तक चुनाव नहीं होते, तब तक के लिए बनी सरकार। इस सरकार के मुखिया राष्ट्रपति अहमद अल-शरा हैं। इस लाइसेंस के जरिये सीरिया के सेंट्रल बैंक और सरकारी कंपनियों के साथ भी कारोबार किया जा सकता है।
अमेरिका के खेमे में खड़ा हुआ सीरिया
सीरिया, सालों से रूस और ईरान के खेमे में था। वहां की सत्ता क्रूर तानाशाह नेता बशर अल-असद के हाथों में थी। जिनके ऊपर सीरिया में गृहयुद्ध की आग जलाने और हजारों हजार लोगों के लिए मौत का रास्ता खोलने का इल्जाम है। बशर अल-असद को हटाकर पिछले साल अबू जोलानी ने सीरिया की सत्ता पर कब्जा कर लिया था और बाद में उसने खुद को सीरिया का राष्ट्रपति घोषित कर दिया। इसी महीने डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब में अल जोलानी से मुलाकात की थी और उसे अब्राहम अकॉर्ड का हिस्सा बनने को कहा था। जिसका मतलब इजरायल को मान्यता देना है। अबू जोलानी इसके लिए तैयार हो गया और उसके बाद से सीरिया पर अमेरिका का रहम बरसना शुरू हो गया। अमेरिकी प्रतिबंध हटने से सीरिया में आर्थिक सुधार का रास्ता खुलता है। ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में कहा है कि “GL 25 राष्ट्रपति ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ रणनीति के मुताबिक नए निवेश और निजी क्षेत्र की गतिविधियों को बढ़ावा देगा।”
मार्को रुबियो के नेतृत्व वाले विदेश विभाग ने भी एक घोषणा की है। उन्होंने 2019 के सीजर सीरिया सिविलियन प्रोटेक्शन एक्ट (Caesar Syria Civilian Protection Act) को 180 दिनों के लिए माफ कर दिया है। रुबियो ने कहा कि इससे विदेशी साझेदारों, सहयोगियों और क्षेत्र को सीरिया की तरक्की में मदद मिलेगी। वे सीरिया में निवेश कर पाएंगे और उसके पुनर्निर्माण के प्रयासों को आगे बढ़ा पाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि “आज की कार्रवाई सीरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत है। राष्ट्रपति ट्रंप सीरिया सरकार को शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने का मौका दे रहे हैं।”
रुबियो ने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि सीरिया सरकार को कुछ जरूरी काम करने होंगे। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने कहा कि “राष्ट्रपति ने यह साफ कर दिया है कि सीरिया सरकार को कुछ जरूरी नीतिगत प्राथमिकताओं पर फौरन काम करना होगा। सीरिया को एक स्थिर देश बनने की दिशा में काम करना जारी रखना चाहिए। आज की कार्रवाई से देश को एक उज्ज्वल, समृद्ध और स्थिर भविष्य की ओर ले जाने में मदद मिलेगी।” ट्रंप ने सबसे पहले सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की बात मध्य पूर्व के दौरे के दौरान कही थी। उन्होंने कहा था कि प्रतिबंध हटाने से युद्ध से तबाह हुए देश को “महान बनने का मौका” मिलेगा। यह बात उन्होंने कई सालों के आर्थिक अलगाव के बाद कही थी। रियाद में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि “अब उनके चमकने का समय है। हम उन सभी (प्रतिबंधों) को हटा रहे हैं।”