{“_id”:”68c9b56ca4f715d5f902c24f”,”slug”:”us-new-stance-indicates-an-end-to-tariff-dispute-now-trump-is-not-demanding-opening-of-agri-dairy-sector-2025-09-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: नए रुख से टैरिफ विवाद खत्म होने के संकेत,अब संपूर्ण कृषि-डेयरी क्षेत्र खोलने की मांग नहीं कर रहा अमेरिका”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:49 AM IST
भारतीय आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने से पहले अमेरिका चाहता था कि भारत उसके लिए कृषि और डेयरी क्षेत्र खोले। हालांकि भारत के इन्कार और इस टैरिफ जंग से होने वाले नुकसान के बाद अमेरिका के रुख में बड़ा परिवर्तन आया है।
विस्तार
अमेरिका अब भारत का पूरा कृषि और डेयरी क्षेत्र नहीं अपने उत्पादों के लिए नहीं चाहता। उसकी जगह इन दोनों क्षेत्रों में बस अपना मक्का और सभ्रांत वर्ग के इस्तेमाल वाला डेयरी उत्पाद चीज भारत को बेचना चाहता है। व्यापार वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिका ने अब पूरे कृषि और डेयरी क्षेत्र में प्रवेश की जगह नया और व्यावहारिक रुख अपनाया है। मंगलवार को दोनों देशों के वार्ताकारों के बीच हुई बैठक में व्यापार वार्ता के छठे चरण की शुरुआत की उम्मीद बंधी है। सरकारी सूत्र लंबे तनाव और तनातनी के बीच अमेरिका और भारत के वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और राजेश अग्रवाल के बीच हुई बातचीत को सकारात्मक मान रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि टैरिफ विवाद सुलझाने के लिए दोनों देश निकट भविष्य में नए रोडमैप के साथ आगे बढ़ेंगे।