{“_id”:”6779d10a9c286b9b9b033ed1″,”slug”:”us-nsa-jake-sullivan-india-visit-today-know-all-updates-in-hindi-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US: भारत यात्रा पर डोभाल और जयशंकर से मिलेंगे सुलिवन, अमेरिकी एनएसए का विदेश नीति पर होगा भाषण”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की यात्रा पर रहेंगे। यहां वह अपने समकक्ष अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मिलेंगे। सुलिवन, पद छोड़ने से पहले भारत की अपनी इस यात्रा के दौरान दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में भारत-केंद्रित विदेश नीति पर भाषण भी देंगे।
Trending Videos
यात्रा के दौरान सुलिवन विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य भारतीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह पद माइकल वाल्ट्ज संभालेंगे।
आईआईटी दिल्ली में युवा भारतीय उद्यमियों से मिलेंगे
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा, सुलिवन भारत के एनएसए अजीत डोभाल के साथ रक्षा, अंतरिक्ष और एआई तक के क्षेत्रों पर बात करेंगे। आईआईटी दिल्ली में सुलिवन युवा भारतीय उद्यमियों से मिल सकेंगे और द्विपक्षीय नवाचार गठबंधन मजबूती के लिए उठाए कदमों पर भाषण देंगे।
हाल ही में एस. जयशंकर ने सुलिवन से की थी मुलाकात
हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर गए थे। इस दौरान उन्होंने व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर व्यापक चर्चा की थी। जयशंकर ने खासतौर पर सुलिवन से हुई बातचीत में क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर जोर दिया था। उन्होंने शांति के महत्व पर बल देते हुए इसे कारोबार के लिहाज से जरूरी बताया था।