{“_id”:”67310285360987c5de0f40b3″,”slug”:”us-president-elect-donald-trump-swearing-in-ceremony-committee-formed-for-preparations-2024-11-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह: दूसरी और अंतिम पारी यादगार बनाने की कवायद, योजना बनाने के लिए समिति गठित”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी, 2025 को शपथ लेंगे। ट्रंप की दूसरी और अंतिम पारी यादगार बनाने की कवायद हो रही है। शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी योजनाएं बनाने के लिए समिति गठित की गई है।
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल) – फोटो : पीटीआई
विस्तार
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनाने व अन्य आयोजनों के लिए एक समिति के गठन की शनिवार को घोषणा की। ट्रंप वेंस इनॉगरल कमेटी शपथ ग्रहण कार्यक्रम की योजना बनाएगी। इस समिति की सह-अध्यक्षता ट्रंप के करीबी मित्र स्टीव विटकॉफ व सीनेटर केली लोफ्लर करेंगे। शपथग्रहण समारोह से पहले छह जनवरी को संसद इलेक्टोरल वोटों का सत्यापन करेगी। ट्रंप ने कहा, यह मेरे प्रशासन की शुरुआत होगी, जो अमेरिका को फिर से महान बनाने के अपने वादों को पूरा करेगा। हम साथ मिलकर इस पल का जश्न मनाएंगे और फिर अपने लोगों के लिए काम करेंगे।