• Fri. May 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Us President Trump Said On Operation Sindoor That India Gave Tit For Tat Reply – Amar Ujala Hindi News Live – Us:भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम के लिए ट्रंप ने की मदद की पेशकश; कहा

Byadmin

May 8, 2025


भारत ने पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके के नौ ठिकानों पर हमला करके लिया है। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में मदद की पेशकश की है। ट्रंप ने कहा कि अगर वह मदद के लिए कुछ कर सकते हैं, तो वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान अब एक-दूसरे पर हमला करना बंद कर दें। 

Trending Videos

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के सवाल पर ट्रंप ने कहा, यह बहुत भयानक है। मेरी स्थिति यह है कि मैं दोनों देशों के साथ मिलकर काम करता हूं। मैं दोनों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। मैं उन्हें संघर्ष को हल करते हुए देखना चाहता हूं। मैं उन्हें रुकते हुए देखना चाहता हूं। उन्होंने जैसे को जैसा जवाब दिया है, इसलिए उम्मीद है कि वे अब रुक सकते हैं।

इससे पहले, भारत के सैन्य हमले के तुरंत बाद ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह लड़ाई ‘बहुत जल्द’ खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा भारत-पाकिस्तान लंबे समय से लड़ रहे हैं। वास्तव में, अगर आप सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। यह पूछने पर कि क्या उनके पास दोनों देशों के लिए कोई संदेश है, वह बोले, नहीं, मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए। 

ये भी पढ़ें: OPERATION SINDOOR: सर्जिकल स्ट्राइक से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की तीन बार ऐसे दिया जवाब जिससे दहल उठा पाकिस्तान

इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) से आग्रह किया है कि संवाद के रास्ते खुले रखें और टकराव की स्थिति से बचें। रुबियो के कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले ‘एक्स’ पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, आज विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से बात की। उन्होंने दोनों देशों से संवाद के रास्ते खुले रखने और तनाव नहीं बढ़ने देने का आग्रह किया। रुबियो ने कहा, वह भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह ‘जल्द खत्म हो जाएगा’। उम्मीद है कि शांतिपूर्ण समाधान के लिए दोनों देशों के नेतृत्व में बातचीत जारी रहेगी।

भारत ने पहलगाम हमले का लिया बदला

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। भारत ने जहां मिसाइल हमला किया, उनमें बहावलपुर भी शामिल है, जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का गढ़ है। भारत ने हमला कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘न्याय हुआ, जय हिंद।’

इसे भी पढ़ें- आतंक के नौ ठिकाने: आगे डॉक्टर-पीछे आतंकी; जहां से दहशतगर्द सिर उठा रहा थे, भारत ने उन्हीं जगहों को कुचला  

By admin