इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल मिनटमैन-3 लगभग 50 साल पुरानी है, इसका नया संस्करण सेंटिनल आईसीबीएम अभी तैयार नहीं हुआ है। जैसे-जैसे अमेरिका अपनी मिसाइल प्रणाली को नए एलजीएम-35ए सेंटिनल सिस्टम में बदल रहा है, मिनटमैन-3 की तैयारी और भरोसेमंदी बनाए रखना भी जरूरी है।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।