• Sat. Aug 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Us Tariffs From 1st August Against India 25 Percent President Donald Trump Sectors Most Affected And What Next – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 1, 2025


US Tariffs from 1st August against India 25 percent President Donald Trump Sectors most affected and what next

भारत के सेक्टर्स, जो अमेरिका को सबसे ज्यादा निर्यात करते हैं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत से किए जाने वाले आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश आज (1 अगस्त) से प्रभावी होगा। इसी के साथ भारत से अमेरिका निर्यात किए जाने वाले अधिकतर उत्पादों का वहां महंगा होना तय है। माना जा रहा है कि इससे भारतीय निर्यातकों को झटका लग सकता है, क्योंकि अमेरिका भारतीय उत्पादों का बड़ा खरीदार है और अगर भारत से भेजे जाने वाले सामान पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ जाता है तो वहां नागरिक भारतीय उत्पादों की जगह दूसरे देशों से कम टैरिफ दर पर आने वाले सामान को तरजीह दे सकते हैं। 

loader

Trending Videos



भारत और अमेरिका के बीच व्यापार करीब 130 अरब डॉलर का है और इसमें भारत का निर्यात करीब 87 अरब डॉलर का है। भारतीय उद्योगों की तरफ से अमेरिका को उत्पादों से लेकर सेवाओं तक का निर्यात किया जाता है। ऐसे में अब अमेरिका की तरफ से टैरिफ लगाए जाने के एलान के बीच इसके असर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 

By admin