अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेनेजुएला में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के दौरान सिलिया फ्लोरेस को गंभीर चोटें आई हैं। सिलिया फ्लोरेस, अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की पत्नी हैं। उनके वकील मार्क डोनेली ने न्यूयॉर्क की एक फेडरल अदालत में जज एल्विन हेलरस्टीन को बताया कि गिरफ्तारी (या वकील के शब्दों में अपहरण) के दौरान फ्लोरेस को सिर और पसलियों में चोट लगी हो सकती है। पसलियों में फ्रैक्चर या गंभीर सूजन की आशंका जताई गई है और उनके मेडिकल परीक्षण की जरूरत बताई गई है। अदालत में पेशी के समय उनके सिर पर पट्टियां भी देखी गईं।
यह भी पढ़ें – ‘मैं दोषी नहीं…अब भी वेनेजुएला का राष्ट्रपति’: मादुरो ने सभी आरोपों को किया खारिज, जानें सुनवाई में क्या हुआ
सोमवार को न्यूयॉर्क की अदालत में सिलिया फ्लोरेस और निकोलस मादुरो दोनों ने अपने ऊपर लगे ड्रग तस्करी और हथियारों से जुड़े आरोपों से इनकार किया और खुद को निर्दोष बताया।
मेरे पिता का अमेरिका ने ‘अपहरण’ किया- गुएरा
उधर, मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा ने वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के सत्र में कहा कि उनके पिता का अमेरिका ने ‘अपहरण’ किया है। उन्होंने इसे वेनेजुएला की संप्रभुता का उल्लंघन बताया और कहा कि अगर किसी देश के राष्ट्रपति को इस तरह उठाया जा सकता है, तो कोई भी देश सुरक्षित नहीं है। मादुरो गुएरा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि उनके पिता, सिलिया फ्लोरेस और वेनेजुएला के समर्थन में वैश्विक एकजुटता जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उनका परिवार उत्पीड़न का शिकार हो रहा है।
अमेरिका के दबाव से आजाद दिखने की कोशिश
वेनेजुएला सरकार ने सोमवार को देश और दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश की कि वेनेजुएला अमेरिका के नियंत्रण में नहीं है और सरकार स्वतंत्र रूप से काम कर रही है। यह कदम उस समय उठाया गया, जब सप्ताहांत में अमेरिका ने बड़ी सैन्य कार्रवाई कर करीब 13 साल तक देश पर शासन करने वाले राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले गया।
संसद का शपथ ग्रहण, अमेरिका के खिलाफ तीखे बयान
राजधानी काराकास में सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े सांसदों ने तय कार्यक्रम के अनुसार नेशनल असेंबली के नए कार्यकाल (2031 तक) के लिए शपथ ग्रहण समारोह किया। इस दौरान अमेरिका की कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई। मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा ने संसद में अपने पहले सार्वजनिक भाषण में कहा, ‘अगर किसी देश के राष्ट्रपति के अपहरण को सामान्य बना दिया गया, तो कोई भी देश सुरक्षित नहीं रहेगा। आज वेनेजुएला है, कल कोई और देश हो सकता है।’
यह भी पढ़ें – टैरिफ से मजबूत अमेरिका: ट्रंप का दावा- 600 अरब डॉलर से ज्यादा की हो रही कमाई, राष्ट्रीय सुरक्षा में भी सुधार
(ये खबर अपडेट की जा रही है)