• Mon. Apr 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Us Vice President Jd Vance India Visit Live Updates Akshardham Temple Visit Talks With Pm Modi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Apr 21, 2025


10:20 AM, 21-Apr-2025

10:20 AM, 21-Apr-2025

09:41 AM, 21-Apr-2025

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंच गए हैं। संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के उपराष्ट्रपति के साथ द्वितीय महिला उषा वेंस के साथ पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया।

 

09:40 AM, 21-Apr-2025

90 दिन के स्थगन के बीच समझौते की कोशिश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को अमेरिका के सभी कारोबारी साझेदारों पर जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। हालांकि बाद में ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर लगाए गए टैरिफ को 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया। इसके बाद से ही अमेरिकी नेता अलग-अलग देशों के साथ बातचीत कर द्विपक्षीय समझौतों के जरिये इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

09:07 AM, 21-Apr-2025

जयपुर व आगरा भी जाएंगे वेंस

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार को दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। अगले दिन वह जयपुर जाएंगे, जहां वह और उनकी पत्नी उषा वेंस यूनेस्को की वैश्विक धरोहर में शामिल आमेर किला समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को देखेंगे। 23 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी शाम वेंस आगरा से वापस जयपुर जाएंगे और अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह अमेरिका रवाना होंगे।

08:30 AM, 21-Apr-2025

दोनों देशों में संबंधों को और बेहतर बनाने पर फोकस

पीएम मोदी व वेंस के बीच सोमवार की बैठक में समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के साथ दोनों देशों में संबंधों को और बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। वेंस के साथ पेंटागन व विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे, जबकि भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शिरकत करेंगे। 

08:17 AM, 21-Apr-2025

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा

जेडी वेंस की पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत समेत लगभग 60 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने और फिर उस पर रोक लगाने के कुछ सप्ताह में हो रही है। भारत और अमेरिका, टैरिफ व बाजार पहुंच समेत विभिन्न मुद्दों का हल निकालने के लिए लगातार द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर रहे हैं। 

08:08 AM, 21-Apr-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात

अमेरिकी उपराष्ट्रपति शाम साढ़े छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। इस दौरान व्यापार, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा और समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी।

07:29 AM, 21-Apr-2025

सुबह 9:30 बजे के आसपास दिल्ली पहुंचेंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस तीन दिवसीय दौरे पर आज यानी सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं। वेंस भारतीय मूल की पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ आ रहे हैं।  अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार रोम चियाम्पिनो एयरपोर्ट से एयर फोर्स टू (AF2) विमान में सवार होकर भारत की राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। सोमवार को सुबह 9:30 बजे के आसपास वे दिल्ली पहुंचेंगे।

07:25 AM, 21-Apr-2025

JD Vance India Visit Live: चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे जेडी वेंस, केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने किया स्वागत

US Vice President JD Vance India visit Update In Hindi: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। उसी दिन शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेंस और उनके परिवार के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इससे पहले वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। इसके अलावा वह आगरा और जयपुर की यात्रा भी करेंगे।  



By admin